जयपुर. प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा को संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए पोलिंग एजेंट और काउंटिंग एजेंट नियुक्त करना है. पार्टी के 4 प्रमुख नेताओं को चुनाव प्रक्रिया के लिए एजेंट की जिम्मेदारी सौंपी जानी है. इस सिलसिले में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने विधानसभा परिसर पहुंचकर, इससे जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
कटारिया के साथ बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका भी विधानसभा गए. जहां पोलिंग और काउंटिंग एजेंट से जुड़े फॉर्म भी लेकर आए. पोलिंग और काउंटिंग एजेंट पार्टी के वरिष्ठ नेता ही होंगे. ऐसे में इन चार नेताओं में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी के नाम शामिल हो सकते हैं. बता दें कि मंगलवार को सीतापुरा इलाके के क्राउन प्लाजा होटल में इसको लेकर बैठक की जाएगी.
पढ़ें:राज्यसभा चुनाव: मंगलवार से शुरू होगा भाजपा विधायकों का कैंप, गुरुवार को शामिल होंगी वसुंधरा राजे