राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने का खुलासा, भाजपा ने थाने का घेराव किया रद्द - विधायक कालीचरण सराफ करेंगे कल थाने का घेराव

जयपुर में महिला मोर्चा मंडल मंत्री कुसुम शर्मा के निवास पर लूटपाट मामले में पुलिस की ओर से खुलासा करने के बाद भाजपा ने थाने का घेराव और प्रदर्शन के आह्वान को वापस ले लिया है.

case of looting a Jaipur woman hostage, जयपुर न्यूज
जयपुर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामला

By

Published : Apr 2, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 10:08 PM IST

जयपुर.पिछले दिनों जयपुर में मालवीय नगर महिला मोर्चा मंडल मंत्री कुसुम शर्मा के निवास पर घरेलू नौकर ने बंधक बनाकर लूटपाट किया था. लूट की इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रस्तावित थाने के घेराव को रद्द कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने पुलिस प्रशासन को 10 दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था और ऐसा नहीं होने पर थाने के घेराव की चेतावनी भी दी थी. इस बीच पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है. इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने विधायक को फोन पर दी. जिसके बाद कालीचरण सराफ ने शनिवार को थाने का घेराव कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें.अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत, टिकैत सहित कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

पुलिस ने किया खुलासा

राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में 24 मार्च को हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस की गिरफ्त में आया गैंग का सरगना पीड़ित महिला के घर पर घरेलू नौकर का काम किया करता था और वृद्ध महिला के वहां से काम छोड़ने के बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया.

Last Updated : Apr 2, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details