जयपुर.पिछले दिनों जयपुर में मालवीय नगर महिला मोर्चा मंडल मंत्री कुसुम शर्मा के निवास पर घरेलू नौकर ने बंधक बनाकर लूटपाट किया था. लूट की इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रस्तावित थाने के घेराव को रद्द कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने पुलिस प्रशासन को 10 दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था और ऐसा नहीं होने पर थाने के घेराव की चेतावनी भी दी थी. इस बीच पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है. इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने विधायक को फोन पर दी. जिसके बाद कालीचरण सराफ ने शनिवार को थाने का घेराव कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.