राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव स्थगित करने के फैसले का BJP ने किया स्वागत, लखावत ने कहा- जन सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण - Municipal elections postponed

विश्व में कोरोना वायरस के संकट के बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश में नगर निगम चुनाव 6 हफ्ते टालने का फैसला लिया है. जिसका प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी स्वागत किया है.

नगर निगम चुनाव स्थगित, rajasthan news, jaipur news, राजस्थान सरकार
निगम चुनाव स्थगित करने के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

By

Published : Mar 18, 2020, 2:37 PM IST

जयपुर. विश्व में कोरोना वायरस के संकट के बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश में नगर निगम चुनाव 6 हफ्ते टालने का फैसला लिया है. जिसका प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी स्वागत किया है. नगर निगम चुनाव के लिहाज से बनाए गए समन्वयक और वरिष्ठ भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत ने कहा है कि कोर्ट ने समय की आवश्यकता और अनुकूलता को देखते हुए यह निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है.

निगम चुनाव स्थगित करने के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत
ईटीवी भारत से खास बातचीत में लखावत ने यह भी कहा कि भाजपा ने प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग से भी कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट को देखते हुए नगर निगम चुनाव आगे बढ़ाने की अपील की थी. लखावत ने कहा कि 6 हफ्ते चुनाव आगे स्थगित किए गए हैं लेकिन इसे चुनाव तैयारी से जोड़कर ना देखा जाए बल्कि जन जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लेना बेहद जरूरी था.

पढ़ें-Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

उन्होंने यह भी कहा कि अब पार्टी के स्तर पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पार्टी के भीतर भी बड़ी सभा बैठक आदि स्थगित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details