जयपुर. प्रदेश में अपराधों पर चल रही सियासत के बीच बहुचर्चित थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में अदालत का फैसला आ गया है. एससी-एसटी कोर्ट ने मामले के 4 दोषियों को आजीवन कारावास और एक आरोपी को IT एक्ट में 5 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने स्वागत किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया है. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि थानागाजी दुष्कर्म मामले में कोर्ट के निर्णय का स्वागत करती हूं. भाजपा सरकार ने आरोपियों के लिए कठोरतम सजा का प्रावधान किया था. इस प्रकरण में दोषियों को मिली सख्त सजा ने समाज को एक चुनौतीपूर्ण संदेश दिया है और जनता का न्यायपालिका में विश्वास मजबूत हुआ है.
यह बहुत ही स्वागत योग्य फैसला हैः सतीश पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भले ही दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न मामलों को रोकने में असक्षम रही हो, लेकिन कोर्ट ने अलवर के थानागाजी में दलित युवती से हुए गैंगरेप पर जो अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, उससे निश्चित रूप से ऐसे अपराधों में कमी होगी. यह बहुत ही स्वागत योग्य फैसला है.
यह फैसला पीड़ित परिवारों को राहत देने वाला हैः रामलाल शर्मा
राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा के अनुसार कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है. इस निर्णय से उन लोगों को भी सबक मिलेगा, जो इस प्रकार के कृत्य को अंजाम देते हैं. विधायक व प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला उन पीड़ित परिवारों को राहत देने वाला है, जो इस घटनाक्रम के बाद मानसिक रूप से अवसाद में थे.