जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सभी विधायकों को लिखे गए पत्र पर भी अब सियासत गरमा गई है. भाजपा मुख्यमंत्री के इस पत्र पर तीखा कटाक्ष किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जब व्यक्ति के चारों तरफ से दरवाजे बंद हो जाते हैं. इसके साथ ही घोर निराशा और हताशा होती है. तो इस प्रकार का भाव पत्र लिखा जाता है. एक अन्य भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि इस पत्र से कांग्रेसी विधायकों की अंतरात्मा जागेगी.
जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से लिखा गया पत्र भावुक जरूर है. लेकिन मुख्यमंत्री बार-बार भूल जाते हैं की पत्र में जिस इंदिरा गांधी जी का जिक्र उन्होंने किया, वह भी यदि लोकतांत्रिक होती तो उनके कार्यकाल में देश में आपातकाल नहीं लगता. वहीं राजीव गांधी के कार्यकाल का भी उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की स्वर्गीय राजीव गांधी ने बूटा सिंह जी की जो बात कही थी वह आज तक सबको याद है. सतीश पूनिया के अनुसार मुख्यमंत्री के भाव पत्रिका राजस्थान की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. क्योंकि जनता की अदालत लोकतंत्र की सबसे बड़ी अदालत होती है और जनता तो जवाब मांगेगी ही.
पढ़ेंःराजस्थान सियासी घमासानः CM गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को लिखा खुला पत्र