जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इस बार अपना जन्मदिन ब्रज क्षेत्र में मना सकती है. यही कारण है कि वसुंधरा राजे के कैंप से जुड़े नेताओं के इस क्षेत्र में दौरे चल रहे हैं. शनिवार को राजे के खास सिपहसालारों में शामिल पूर्व मंत्री यूनुस खान, राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भरतपुर के दौरे पर रहे.
इस दौरान ये तीनों ही नेता ब्रज चौरासी के दौरे पर रहे और यहां कई स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कुछ दिनों पहले ही यूनुस खान यहां दौरा करके गए थे और अब यह तीनों नेता एक साथ यहां पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि भरतपुर दौरे के दौरान इन तीनों ही नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 8 मार्च को आने वाले जन्मदिन की तैयारियों को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा की. संभवता वसुंधरा राजे अपना जन्मदिन इस बार इसी धार्मिक क्षेत्र में मनाना चाहती है.