जयपुर. चुनावी मोड में आई प्रदेश भाजपा अब 10 से 12 जुलाई तक प्रदेश नेताओं को मिशन 2023 में जीत के लिए मंत्र (Three days training camp of BJP in Sirohi) देगी. यह मंत्र सिरोही जिले के माउंट आबू में होने वाले भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण शिविर के दौरान दिया जाएगा. तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कैंप में पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही जिला अध्यक्ष और उसके ऊपर के पदाधिकारियों को विभिन्न विषयों में ट्रेनिंग के जरिए पारंगत किया जाएगा. प्रशिक्षण कैंप के जरिए पार्टी नेताओं में चल रहा गतिरोध खत्म कर समन्वय स्थापित करने का काम भी होगा.
माउंट आबू ही क्यों चुना प्रशिक्षण के लिए: प्रदेश भाजपा ने यह तय किया है कि पार्टी से जुड़े तमाम बड़े कार्यक्रम अब जयपुर के साथ ही अलग-अलग जिलों और स्थानों पर किए जाएं. यही कारण है कि अब प्रशिक्षण कार्यक्रम सिरोही जिले में किया जा रहा है. भाजपा की दृष्टि से यह जिला काफी महत्वपूर्ण है और पार्टी चाहती है कि न केवल सिरोही बल्कि इसके आसपास के जिलों में भी भाजपा की मजबूत पकड़ बन सके. यही कारण है कि अगले महीने 3 दिन प्रदेश से जुड़े सभी बड़े पदाधिकारी सिरोही में रहकर इस प्रशिक्षण के जरिए जिले के आसपास की राजनीतिक नब्ज भी टटोल लेंगे और प्रशिक्षण के दौरान इन क्षेत्रों में बीजेपी की कमजोरी को दूर करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाएंगे.
पढ़ें:BJP in Rajasthan : चुनाव जीते, लेकिन बढ़ती गई कमजोर बूथों की संख्या...सांसदों को दिया टारगेट