राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Har Ghar Tiranga: भाजपा की प्रभात फेरी में सफाईकर्मियों ने थामा ध्वज - etv bharat Rajasthan news

राजधानी जयपुर में बुधवार को भाजपा की ओर से हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar tiranga Abhiyan) के तहत प्रभात फेरी (BJP took out Prabhat Pheri) निकाली गई. इस दौरान स्कूली छात्रों से लेकर सफाईकर्मियों तक ने राष्ट्रीय ध्वज थामा. जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर से ताड़केश्वर महादेव मंदिर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई.

Har Ghar tiranga Abhiyan
Har Ghar tiranga Abhiyan

By

Published : Aug 10, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 5:30 PM IST

जयपुर. हर घर तिरंगा अभियान के तहत (Har Ghar tiranga Abhiyan) जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर से ताड़केश्वर महादेव मंदिर तक भाजपा की ओर से प्रभात फेरी (BJP took out Prabhat Pheri) निकाली गई. राजसमंद सांसद और हर घर तिरंगा अभियान की प्रदेश संयोजक दीया कुमारी ने तिरंगा यात्रा की अगुवाई की. ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय से अमर जवान ज्योति तक तिरंगा यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों से लेकर सफाई कर्मचारी तक ने कदम से कदम मिलाकर तिरंगा लहराया. यात्रा में भारत माता की जय के नारे लगते रहे जिससे उत्साह और भी बढ़ गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत बुधवार से प्रभात फेरी निकालकर आम जनता तक प्रधानमंत्री का यह संदेश पहुंचाया जा रहा है. इस क्रम में जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर से ताड़केश्वर मंदिर तक यात्रा निकाली गई. इसमें इसमें सांसद दीया कुमारी के अलावा बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक सहित कई पार्षद और बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

har ghar tiranga abhiyan

पढ़ें.भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान में भगवान राम के नाम पर निकाली जाएंगी प्रभात फेरियां, 50 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य...

सांसद दीया कुमारी की अगुवाई में तिरंगा यात्रा के जरिए यही संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि स्वतंत्रता के 75वें पर्व पर हर घर में तिरंगा लहराना चाहिए. ये देश का मान-सम्मान है. एकता और अखंडता का प्रतीक है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, संस्थानों सभी जगह तिरंगा लहराएं. प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और आम जनता ने भी उत्साह के साथ भाग लिया. जगह-जगह तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया गया.

वहीं ग्रेटर नगर निगम की ओर से अभियान के तहत निगम मुख्यालय से निकली तिरंगा यात्रा में स्कूली छात्र, सफाई कर्मचारी, पार्षद, निगम के अधिकारी, होमगार्ड, पुलिस के जवान और फायर शाखा के जवान हाथ में तिरंगा थामे नजर आए. यहां अमर जवान ज्योति पर एक भव्य नजारा भी देखने को मिला जिसने आते-जाते हर एक व्यक्ति को कुछ पल रुकने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान सेना बैंड ने भी प्रस्तुति देकर उत्साह को दोगुना कर दिया.

पढ़ें.हर घर तिरंगा को लेकर राहुल ने साधा RSS और बीजेपी पर निशाना, बताया देशद्रोही संगठन

ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर के साथ तिरंगा यात्रा में पद्मश्री गुलाबो सपेरा (Padmashree Gulabo Sapera in tiranga rally) और कर्नल देवानंद गुर्जर भी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि तिरंगे के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम से देश का मनोबल बढ़ता है. ये अभियान देश को नया आयाम दे रहा है. वहीं महापौर ने कहा कि तिरंगा देश का सम्मान और स्वाभिमान है और हर देशवासी का गुरूर है. आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों में हर घर तिरंगा लहराने को लेकर जागरूकता लाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया.

निगम कमिश्नर महेंद्र सोनी ने कहा कि वैसे तो देश भक्ति का जज्बा हर दिन रहता है, लेकिन इस तरह के आयोजन बूस्टर का काम करते हैं. जबकि ग्रेटर निगम चेयरमैन प्रवीण यादव ने कहा कि अभी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, और जब आजादी का शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा तब तक भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया होगा. इस दौरान कई स्कूली छात्राएं भारत माता के रूप में नजर आईं.

तिरंगा यात्रा

पूनिया ने निकाली तिरंगा यात्रा, अरुण सिंह का मिला साथ, कही ये बात...
आजादी के अमृत उत्सव के तहत बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान में जुटी है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर के इलाकों में तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का भी साथ उन्हें मिला. यात्रा की शुरुआत हरवाड़ा स्थित देवनारायण मंदिर से की गई. इस दौरान तिरंगा यात्रा चंदवाजी, अचरोल, बिलोची, दौलतपुरा, टोडी मोड, रामपुरा टोल, होते हुए जालसू बल्लूपुरा होते हुए रायथल तक पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान रैली पर पुष्प वर्षा भी की गई. कई जगह पूनिया और अरुण सिंह ने कार्यकर्ता और आम लोगों को संबोधित किया.

यात्रा के दौरान अपने संबोधन में अरुण सिंह ने 'हर घर तिरंगा अभियान' को बीजेपी का नहीं बल्कि देश का अभियान बताया. अरुण सिंह ने कहा कि देश स्वतंत्र कराने में जिन लोगों और स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान और त्याग किया है, उन्हें याद रखना और सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है.

पॉलिटिक्स में रिटायरमेंट की उम्र के बयान पर ये बोले अरुण सिंह
यात्रा के दौरान जयपुर में चुनिंदा मीडिया संस्थानों से बातचीत में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने पिछले दिनों आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के राजनीति में रिटायरमेंट की उम्र से जुड़े बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अरुण सिंह ने 70 साल की उम्र में राजनीति से रिटायरमेंट के बयान को पूनिया की निजी राय बताई. वहीं प्रदेश संगठन में बदलाव से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई और कहा यह सब पार्टी आलाकमान स्तर पर तय होता है. फिलहाल उन्हें अभी ऐसा कुछ नहीं लग रहा.

प्रतापगढ़ में भी निकाली गई रैली
प्रतापगढ़ शहर में आज बुधवार को भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती, सैनिक कल्याण बोर्ड सहित विभिन्न संगठनों की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. बैंड-बाजों के साथ निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीत गाए. प्रतापगढ़ शहर आज पूरी तरह से तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. सूरजपोल चौराहे से विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. हाथों में तिरंगा थामें बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगा रहे थे.भारत विकास परिषद के सुधीर वोरा ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह तिरंगा यात्रा आयोजित की गई है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details