जयपुर.पत्रकारों से मुखातिब होते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि जिन वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी, वह उन्होंने पूरे नहीं किए. एक तरह से कांग्रेस सरकार ने जनभावनाओं की उपेक्षा कर रही है. वर्तमान हालात किसी से छिपे नहीं हैं, राजस्थान अपराध के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त करने जा रहा है. वहीं बजरी माफिया, गैंगवार और बलात्कार की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. लाखों किसान आज भी कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, डिफाल्टर किसानों को भी ऋण नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि विकास का जो पहिया बीजेपी सरकार में चल रहा था, वह कांग्रेस सरकार में अवरुद्ध हो गया है. बीजेपी राज में शुरू हुई लोक कल्याणकारी योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया या उनमें कटौती कर दी गई. बीजेपी के कार्यकर्ता 6 से 14 मार्च तक उपखंड स्तर पर ज्ञापन, प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे. 5 और 6 मार्च को जिला बैठकें और 7 और 8 मार्च को मंडल बैठकें होंगी. 9 से 14 मार्च तक हमारा सड़क पर आंदोलन होगा.