राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला आयोजना समिति सदस्यों के चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, चतुर्वेदी को सौंपी कमान... - BJP to fight on all seats for District planning committee election

बुधवार को जिला आयोजना समिति सदस्यों के चुनाव होंगे. इसके लिए बीजेपी ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी का दावा है कि अधिकतर पदों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे. बीजेपी समिति के सभी 20 सदस्यों के लिए प्रत्याशी मैदान में (BJP to fight on all seats for District planning committee election) उतारेगी.

BJP to fight on all seats for District planning committee election
जिला आयोजना समिति सदस्यों के चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, चतुर्वेदी को सौंपी कमान..

By

Published : May 10, 2022, 5:24 PM IST

जयपुर. जिला आयोजना समिति सदस्यों के बुधवार को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली (District planning committee election in Jaipur) है. बीजेपी समिति के सभी 20 सदस्यों के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी बीजेपी ने पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को सौंपी है. चतुर्वेदी ने चुनाव को लेकर मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में इस संबंध में अहम बैठक ली.

बैठक में विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, जिला प्रमुख रामा चोपड़ा सहित जयपुर शहर व देहात से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला परिषद आयोजन समिति के 10 और जयपुर के 2 नगर निगमों सहित जिले के 10 निकायों की आयोजन समिति के 10 सदस्यों के पद भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. बीजेपी का दावा है कि अधिकतर पदों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे.

पढ़ें:जालोर: जिला आयोजना समिति में ग्रामीण क्षेत्र के 18 सदस्य चुने गए

जिला परिषद में प्रमुख भाजपा की लेकिन सदस्य कम:जयपुर जिला परिषद से जुड़ी आयोजना समिति के सदस्यों के चुनाव में जिला परिषद के 51 सदस्य ही वोट डालेंगे. हालांकि, यहां जिला प्रमुख भले ही अब बीजेपी की हो, लेकिन सदस्यों की बात की जाए तो वर्तमान में 51 में से 27 सदस्य कांग्रेस के हैं. मतलब यहां कांग्रेस की स्थिति थोड़ी मजबूत है, लेकिन जिला प्रमुख भाजपा की होने के कारण इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों की स्थिति समान ही मानी जा रही है.

इसी तरह जयपुर के दो नगर निगम और जिले के 10 निकायों में आयोजना समिति के 10 सदस्यों के लिए कुल 570 पार्षद वोट डालेंगे. इनमें से 230 से अधिक पार्षद भाजपा के हैं, लेकिन अधिकतर (BJP to fight on all seats for District planning committee election) निर्दलीयों के साथ बीजेपी जीत की उम्मीद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details