जयपुर. प्रदेश में इस बार वसंत पंचमी के मौके पर बच्चों को सरकार के स्तर पर मिलने वाला गार्गी पुरस्कार नहीं मिल पाया, जिसको लेकर अब सियासत गरमा गई है. पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने इस मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. देवनानी ने कहा कि योग्य बच्चियों और प्रतिभाओं को निखारना कांग्रेस की प्राथमिकता नहीं है और ना ही शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को प्रतिभाओं के सम्मान का रत्ती भर भी चिंता है. उन्होंने कहा कि वे केवल रैलियों में ही व्यस्त रहते हैं.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान देवनानी ने कहा कि प्रदेश में हर वसंत पंचमी पर बच्चियों और प्रतिभाओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित करने की परंपरा है. लेकिन इस परंपरा को इस बार प्रदेश की गहलोत सरकार ने तोड़ दिया, जिससे करीब 1 लाख बच्चियां सम्मानित होने से वंचित रह गई.