राजस्थान

rajasthan

mehangai hatao rally: भाजपा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र को हथियार बनाकर कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Dec 9, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 2:35 PM IST

भाजपा ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (mehangai hatao rally ) को स्थगित करने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल के सोनिया गांधी को लिखे रैली स्थगित करने के सुझाव वाले पत्र को हथियार बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

jaipur latest news, Rajasthan Hindi News
कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल और भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा

जयपुर/भीलवाड़ा. राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को स्थगित करने के लिए पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल (Former Mayor Jyoti Khandelwal news) के सोनिया गांधी को लिखे पत्र को हथियार बनाकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा लगातार कांग्रेस की रैली का विरोध कर ही रही थी लेकिन अब कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने रैली स्थगित करने के लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखकर हमारी मांग का समर्थन किया है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महासचिव ज्योति खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर 12 दिसंबर की रैली स्थगित करने का सुझाव दिया था. रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि सोनिया गांधी को लिखा पत्र कांग्रेस पार्टी को सलाह है या कांग्रेस में अंतर्कलह. यह तो समय बताएगा लेकिन अब जब कांग्रेस के भीतर ही महंगाई हटाओ रैली को लेकर दोफाड़ हो चुके हैं तो फिर सरकार को जनता का ख्याल रखते हुए वापस पुनर्विचार करना चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा

पढ़ें- former mayor letter to Sonia Gandhi: पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, महंगाई हटाओ रैली स्थगित करने की मांग

रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. इसलिए कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी करने का अधिकार कांग्रेस के पास ही है. वो अपनी रैली के चलते गाइडलाइन जारी नहीं कर रहे लेकिन जिस प्रकार जयपुर और राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट का संक्रमण बढ़ रहा है. अपने आप में चिंता का विषय है. क्योंकि संक्रमण ज्यादा बढ़ा तो प्रदेश की जनता के जीवन को खतरा हो सकता है. ऐसे में भाजपा चाहती है कि सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस प्रकार के आयोजनों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए.

कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी

गौरतलब है कि आगामी 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली का आयोजन होने वाला है जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस से जुड़े कई कार्यकर्ता और दिग्गज नेता शामिल होंगे. वहीं राजस्थान में एकाएक कोरोना संक्रमण और इससे जुड़े मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. इस बीच बुधवार को राजस्थान कांग्रेस के पूर्व महासचिव और जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर (former mayor Jyoti Khandelwal letter to Sonia Gandhi) कांग्रेस की रैली को स्थगित करने का आग्रह किया. इसके पीछे कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह बताए जाने के साथ ही देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के हुए निधन को भी एक कारण बताया है.

पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार को रैली का आयोजन नही करना चाहिए. जहा प्रदेश सरकार खुद महंगाई बढा रही है वो खुद महंगाई कम करने के बजाय सिर्फ केंद्र को कोसने का काम कर रही है. कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई के विरोध में रैली का आयोजन कर रही है जो गलत है. प्रदेश में लगातार कोरोना बढ़ रहा है. दिन- प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए रैली नहीं करना चाहिए. यह कोविड गाइडलाइन का उल्लघंन है.

Last Updated : Dec 9, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details