राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत ने कहा- राजस्थान में लागू नहीं होगा CAA, बीजेपी ने साधा निशाना - सीएम अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएए को लेकर कहा था कि ये राजस्थान में नहीं लागू होगा. जिसके बाद जयपुर से बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा और बीजेपी जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम गहलोत से इस्तीफे की मांग की है.

Citizenship Amendment Act, जयपुर न्यूज
सीएए को लागू नहीं करने को लेकर बीजेपी ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

By

Published : Dec 24, 2019, 5:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में न तो CAA लागू होगा और न ही भविष्य में एनआरसी होगी. जिसे लेकर अब भाजपा इस मामले पर कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है. जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने साफ कहा कि जो भी हिंदू, सिख, इसाई 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए थे, उन सब को भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

सीएए को लागू नहीं करने को लेकर बीजेपी ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

वहीं उन्होंने कहा कि अगर इसका विरोध राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करते हैं तो वह पहले अपना इस्तीफा दें. उसके बाद इसका विरोध करें. वहीं जयपुर जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक रहे मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि देश में सीएए लागू होगा, क्योंकि देश की संसद ने इसे पास किया है.

पढ़ें- नागरिकता संशोधन कानून पर बोले चित्तौड़गढ़ सांसद, कहा- किसी देशवासी की नागरिकता खत्म नहीं होगी

गुप्ता ने कहा कि गहलोत भारत के संविधान के चलते ही मुख्यमंत्री बने हैं और भारत की संसद ने इसे पास किया है. राष्ट्रपति ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं. क्योंकि गहलोत ने संविधान की शपथ ली है तो ऐसे में संविधान की पालना के लिए राजस्थान में भी गहलोत सरकार को इस कानून को लागू करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details