राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म मामले में मंत्री मेघवाल के बयान पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा-सरकार रोकथाम का काम करे - Master Bhanwarlal Meghwal News

देश प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों पर आय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. वहीं, मेघवाल के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि सरकार के पास पावर है और सरकार इसके रोकथाम के लिए काम करें.

भंवरलाल मेघवाल के बयान पर सियासत तेज, Politics intensified on Bhanwarlal Meghwal statement
दुष्कर्म मामले में मंत्री मेघवाल के बयान पर भाजपा ने साधा निशाना

By

Published : Dec 5, 2019, 9:28 PM IST

जयपुर.देश प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों पर आय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. मेघवाल ने इस तरह के दुष्कर्म के मामलों में दोषियों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की बात कही थी. अब भाजपा इस मामले में मंत्री के बयान पर सवाल उठा रही है.

दुष्कर्म मामले में मंत्री मेघवाल के बयान पर भाजपा ने साधा निशाना

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की बयान और वक्तव्य देना उन लोगों का काम है जो इस तरह की घटनाओं से व्यथित है और पीड़ित हैं. लेकिन जो खुद सरकार में मंत्री है और जिनके पास इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम को लेकर सख्त कानून बनाने और उसे अमलीजामा पहनाने की ताकत है वह इस तरह के बयान दें तो उन्हें शोभा नहीं देता.

पढे़ंःस्पेशल रिपोर्ट: लंदन में राजस्थान के रणजीत सिंह कर रहे छात्र राजनीति, ईटीवी भारत से शेयर किये अपने अनुभव

भारद्वाज ने कहा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल इस तरह के बयान देने के बजाए यह बताएं कि मौजूदा गहलोत सरकार के कार्यकाल में सामूहिक दुष्कर्म के कितने मामले हुए और उनकी सरकार ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details