जयपुर.कोटा के जेके लोन अस्पताल में 9 नवजात की मौत (death of 9 children in JK Lone) होने के मामले पर सियासत गरमाती जा रही है. इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बना हुआ है. सोशल मीडिया पर BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सूबे के चिकित्सा मंत्री डॉक्टरों की भाषा बोल रहे हैं. कटारिया ने सरकार से मांग कि है कि जांच पेश कर कसूरवारों पर 4 दिन में कार्रवाई करें.
बीते साल नवंबर-दिसंबर में 35 दिनों में 107 बच्चों की मौत और अब 24 घंटे में 9 नवजात बच्चों की मौत के बाद अब एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है. एक ओर सूबे के चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है. वहीं विपक्ष ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
कटारिया ने की 4 दिन में कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) ने कहा कि ये ह्रदय विदारक घटना है. ऐसी घटना पिछले साल भी हुई, तब कहा गया कि जांच होगी पर दुर्भाग्य है कि तब जो रिपोर्ट तैयार हुई पता नहीं किसने देखी और क्या कार्रवाई हुई. इस बार भी मंत्री डॉक्टरों की भाषा बोल रहे हैं, ये बताने को तैयार नहीं कि रिपोर्ट आई है या नहीं. उन्होंने चिकित्सा मंत्री से जांच के बाद जो पक्ष सामने आए, उन्हें पेश करने, कसूरवारों पर 4 दिन में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.
पूनिया ने कहा- जागो सरकार! जागो, नहीं तो भागो