जयपुर.नागौर में दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजे ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं ने सीमाएं लांगने लगी है. वहीं पूनिया ने राजस्थान में बढ़ते अपराध का एक बड़ा कारण पूर्णकालिक गृहमंत्री ना होना भी बताया.
वसुंधरा राजे ने सोमवार की देर रात ट्वीट कर इस मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि परबतसर क्षेत्र में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दलित महिला से 3 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसे शारीरिक यातनाएं देकर मानवता को कलंकित करने का काम किया. राजे ने कहा कि आज खाकी का किसी में भी डर नहीं है. मनचलों के हौसले बुलंद हैं और कानून व्यवस्था ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए है. राजे के अनुसार सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है. लिहाजा, दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होना चाहिए.