राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर मातम की सियासत, भाजपा बोली- गहलोत खुद जाकर देखें हालात - राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा

कोटा के जेके लोन अस्पताल में हुई 77 बच्चों की मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने सीएम गहलोत से खुद वहां के हालात की जांच करने और दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Kalicharan Saraf target Gehlot, जयपुर न्यूज
जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर बीजेपी ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

By

Published : Dec 27, 2019, 5:53 PM IST

जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है. दिसंबर माह में 77 बच्चों की मौत से मचे हड़कंप के बाद भाजपा नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोल दिया है. पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि वो खुद अस्पताल जाकर वहां के हालातों की जांच करें और दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई करें.

जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर बीजेपी ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

वहीं राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत को लेकर सरकार और शिक्षामंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. रामकुमार वर्मा के अनुसार प्रदेश सरकार अपनी राजनीति में व्यस्त है और कांग्रेस नेता जयपुर से दिल्ली के दौरे लगा रहे हैं, जबकि प्रदेश सरकार की राजस्थान की जनता को लेकर कोई जिम्मेदारी है, जिसे प्रदेश सरकार पूरी तरह नहीं निभा रही है.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर बोले सीएम गहलोत, कहा- रिपोर्ट मंगवाई है, उसके बाद होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में 1 से 24 दिसंबर से बीच करीब 77 बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि अस्पताल प्रशासन की जांच कमेटी ने अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारू बताई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details