जयपुर.पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी के घर बदमाशों ने हमला करने का प्रयास किया. डूडी के घर हमले के प्रयास और अन्य अपराधिक घटनाक्रमों के मामले को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला है.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज बदमाश बेखौफ हैं और आम जनता दहशतगर्दी के माहौल में जीने को मजबूर है. राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ना केवल रामेश्वर डूडी बल्कि नरेंद्र सुराणा के घर पर हुई वारदात सहित कई जिलों में अपराधियों द्वारा की जा रही वारदात सामने आ रही है लेकिन प्रदेश सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के ही मुख्यमंत्री ही गृह विभाग का जिम्मा संभाले हुए हैं और गृहमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह विफल साबित हुए हैं.
राठौड़ के अनुसार आज राजस्थान में बहन-बेटियां खौफ के साए में जीने को मजबूर है और जनता का पुलिस से इकबाल भी खत्म हो चुका है. राठौड़ के अनुसार नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े राजस्थान को शर्मसार करने वाले हैं. ऐसे में अब तो कम से कम मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए.