राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामेश्वर डूडी के घर पर बदमाशों के हमले पर राजेन्द्र राठौड़ बोले- गृहमंत्री और मुख्यमंत्री गहलोत पूरी तरह विफल - Rameshwar Doody house attack

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के घर हमले और राजस्थान में बढ़ते क्राइम को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार को फिर घेरा है. इस मामले में राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गृहमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह विफल साबित हुए हैं.

राजस्थान बीजेपी, Rameshwar Doody house attack
बीजेपी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

By

Published : Oct 21, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 11:19 AM IST

जयपुर.पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी के घर बदमाशों ने हमला करने का प्रयास किया. डूडी के घर हमले के प्रयास और अन्य अपराधिक घटनाक्रमों के मामले को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला है.

बीजेपी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज बदमाश बेखौफ हैं और आम जनता दहशतगर्दी के माहौल में जीने को मजबूर है. राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ना केवल रामेश्वर डूडी बल्कि नरेंद्र सुराणा के घर पर हुई वारदात सहित कई जिलों में अपराधियों द्वारा की जा रही वारदात सामने आ रही है लेकिन प्रदेश सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के ही मुख्यमंत्री ही गृह विभाग का जिम्मा संभाले हुए हैं और गृहमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह विफल साबित हुए हैं.

राठौड़ के अनुसार आज राजस्थान में बहन-बेटियां खौफ के साए में जीने को मजबूर है और जनता का पुलिस से इकबाल भी खत्म हो चुका है. राठौड़ के अनुसार नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े राजस्थान को शर्मसार करने वाले हैं. ऐसे में अब तो कम से कम मुख्यमंत्री को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें.नकली विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार बांग्लादेशी गिरफ्तार...सामने आई चौंकाने वाली बात

क्या है मामला

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पर मंगलवार को कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और इस दौरान गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड से उनकी बोलचाल हो गई. इस दौरान गार्ड ने उन्हें टोका और उनका पीछा किया, लेकिन तब तक वे लोग फरार हो गए. गार्ड ने तुरंत ही अन्य सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी. बाद में नया शहर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वे लोग मौके से फरार हो गए.

हीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि घर आने वाले लोग कौन थे, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन पूरी घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है. घटना को लेकर नयाशहर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि डूडी के घर पर रंग रोगन का काम चल रहा है और किसी पेंटर से कुछ लोगों की बोलचाल हुई और उसके चलते ही वे लोग आए, लेकिन उन्होंने इस तरह की बात से इनकार किया है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details