राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धारीवाल के बयान के बाद चौराहे पर पहुंची कांग्रेस की जंग, इस्तीफे देने वाले मंत्री छोड़ें बंगला, गाड़ी- भाजपा - इस्तीफे देने वाले मंत्री छोड़ें बंगला

कांग्रेस के यूडीएच मंत्री शां‍ति धाारीवाल के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर षडयंंत्र करने के आरोप पर बीजेपी ने कटाक्ष किया (BJP takes a jib at Congress) है. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने साेमवार देर रात अपने बयान मेंं कहा कि कांग्रेस की अंतर्कलह चौराहे पर आ चुकी है. इस्‍तीफा देने वाले कांग्रेसी मंत्री गाड़ी, बंगला और सुविधाएं क्‍यों नहीं छोड़ रहे हैं.

धारीवाल के बयान के बाद चौराहे पर पहुंची कांग्रेस की जंग, इस्तीफे देने वाले मंत्री छोड़ें बंगला, गाड़ी- भाजपा
धारीवाल के बयान के बाद चौराहे पर पहुंची कांग्रेस की जंग, इस्तीफे देने वाले मंत्री छोड़ें बंगला, गाड़ी- भाजपा

By

Published : Sep 26, 2022, 11:12 PM IST

जयपुर.संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की ओर से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर लगाए गए षड्यंत्र के आरोपों पर भाजपा ने कटाक्ष किया (Rajendra Rathore targets Congress) है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि धारीवाल के बयान के बाद यह साबित हो चुका है कि कांग्रेस के अंतर्कलह की जंग चौराहें पर आ पहुंची है. राठौड़ ने कहा कि इस्तीफे की नौटंकी करने वाले मंत्री आखिर अपना सरकारी बंगला और गाड़ी की सुविधाएं क्यों नहीं छोड़ रहे हैं.

राठौड़ ने सोमवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार से धारीवाल ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी पर षडयंत्रपूर्वक सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने से जुड़ा आरोप लगाया, वह इस बात का सबूत है कि कांग्रेस की अंतर्कलह अब और बढ़ेगी. राठौड़ ने कहा 1 दिन पहले मंत्रियों ने इस्‍तीफे की नौटंकी की थी. लेकिन यदि इस्तीफे दिए हैं, तो ये मंत्री सरकारी बंगला, गाड़ी और दूसरी सुविधाएं क्यों नहीं छोड़ रहे हैं. राठौड़ ने कहा मौजूदा हालातों में यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस आने वाले चुनाव में इतनी बुरी तरह से हारेगी कि उसकी दुर्गति कोई नहीं रोक पाएगा.

राठौड़ ने कांग्रेस पर किया इस तरह कटाक्ष...

ABOUT THE AUTHOR

...view details