राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहले अनशनकारी छात्र-छात्राओं को संभाले सरकार, फिर जश्न मनाए : सुमन शर्मा - जयपुर में छात्र-छात्राओं का आंदोलन

पाली में दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामला में भाजपा ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निसाना साधा है. भाजपा की नेत्री सुमन शर्मा ने जयपुर में व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर चल रहे छात्र-छात्राओं के आंदोलन के साथ जुड़कर सरकार की विरोध किया.

student protest regarding recruitment case, पाली में दुष्कर्म पीड़िता, जयपुर में छात्र-छात्राओं का आंदोलन
जयपुर में छात्र-छात्राओं का आंदोलन को भाजपा का समर्थन

By

Published : Dec 17, 2019, 2:57 PM IST


जयपुर.पाली में दुष्कर्म पीड़ित बालिका के पिता की हत्या के मामले में भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर कटाक्ष किया है. शर्मा के अनुसार प्रदेश सरकार अपने 1 साल के कार्यकाल का जश्न मना रही है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

जयपुर में छात्र-छात्राओं का आंदोलन को भाजपा का समर्थन

सुमन शर्मा ने पाली में हुई इस घटना कम को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री को इसका जनता के बीच जवाब देना चाहिए. वहीं सुमन शर्मा ने प्रदेश की राजधानी जयपुर में व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर चल रहे छात्र-छात्राओं के आंदोलन का भी जिक्र किया.

ये पढ़ेंः स्पेशल: गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर बाड़मेर के लोगों से खास बातचीत

शर्मा के अनुसार सरकार की नाक के नीचे सैकड़ों युवा छात्र-छात्राएं आंदोलन कर रहे है. बावजूद इसके सरकार अपने 1 साल के जश्न में डूबी हुई है. अब तक अनशन कारियों की मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया.

गौरतलब है कि भर्ती मामले को लेकर आंदोलनरत छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को अब भाजपा ने भी समर्थन दे दिया है. इन प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं के साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने सिविल लाइंस फाटक पर पड़ाव डाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details