जयपुर.जयपुर, जोधपुर और कोटा शहर के नगर निगम के महापौर को लेकर चुनाव मंगलवार को होंगे. बीते 3 नवंबर को आए नतीजों में जनता ने स्पष्ट बहुमत न बीजेपी को दिया और न ही कांग्रेस को. ऐसे में निर्दलीयों के दम पर बनने वाले महापौर को लेकर अब पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंकाएं बढ़ गई हैं.
पार्षदों की खरीद-फरोख्त की आशंका से ग्रस्त बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा से मुलाकात कर महापौर के चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग की है. चतुर्वेदी ने कहा कि महापौर चुनाव में कांग्रेस अपने सत्ता और धनबल का प्रयोग करने की कोशिश कर रही है. जहां पर बीजेपी को बहुमत मिला है, वहां पर भी कांग्रेस अपने सत्ता के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए महापौर बनाने की जुगत में लगी है. उन्होंने कहा कि पार्षदों की खरीद-फरोख्त की जा सके, इसीलिए कांग्रेस ने मतदान के बाद महापौर चुनाव में सात दिन से अधिक का समय रखा है.
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव : केंद्रीय मंत्री के बेटे रवि मेघवाल ने भरा नामांकन, कहा- मेरा राजनीति में आना वंशवाद नहीं