राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Politics in Rajasthan : नवंबर से सड़क पर दिखेगा सियासी संग्राम, भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरने की बनाई ये रणनीति... - ETV Bharat Rajasthan News

'मिशन 2023' को लेकर राजस्थान में राजनीतिक पार्टियां (Politics in Rajasthan) जमीनी पकड़ मजबूत करने में जुट चुकी हैं. इस बीच भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है, जिसका नजारा प्रदेश में नवंबर से सड़क पर सियासी संग्राम के रूप में देखने को मिलेगा. यहां समझिए पूरा समीकरण...

BJP Strategy for Gehlot Government
नवंबर से सड़क पर दिखेगा सियासी संग्राम

By

Published : Jul 29, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 6:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान में यूं तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनावी मोड पर आ चुकी हैं, लेकिन राजस्थान का सियासी संग्राम नवंबर माह से सड़कों पर देखने को मिलेगा. प्रदेश में गहलोत सरकार के 4 साल का कार्यकाल दिसंबर में पूरा होगा. उससे ठीक पहले (BJP Strategy for Gehlot Government) नवंबर माह से भाजपा ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतर कर मोर्चा खोलने की रणनीति बनाई है. इसी कड़ी में जयपुर सहित कई संभाग मुख्यालयों पर बड़ी सियासी रैलियां भी होंगी.

दरअसल, भाजपा की प्लानिंग है कि जब गहलोत सरकार दिसंबर माह में अपने चौथे साल की वर्षगांठ को चुनावी वर्ष के तहत जोर-शोर से बनाए, उससे पहले बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विपरीत माहौल खड़ा करे. प्रदेश भाजपा कोर कमेटी से जुड़े प्रमुख नेताओं ने इसकी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ की मानें तो नवंबर से हर जिले में पार्टी से जुड़ा छोटे से बड़े स्तर तक के जनप्रतिनिधि और प्रमुख पदाधिकारी (BJP Mission 2023) इस काम का जिम्मा संभालेंगे. वहीं, पार्टी के केंद्र से जुड़े आला नेता भी इस दौरान इन बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

राजस्थान संभाग मुख्यालयों में बड़ी सियासी रैली की प्लानिंग : प्रदेश भाजपा नेता नवंबर और दिसंबर माह में जयपुर सहित सभी संभाग मुख्यालयों में बड़ी सियासी रैली और सभा करना चाहते हैं. खासतौर पर जयपुर में होने वाली प्रस्तावित सभा में लाखों कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी है. प्रदेश भाजपा इकाई चाहती है कि संभाग मुख्यालयों में होने वाली बड़ी सियासी सभा और रैलियों में केंद्र से जुड़े बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री शिरकत करें, ताकि चुनावी वर्ष का आगाज पूरी तरह भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भरने वाला हो. माना जा रहा है कि नवंबर और दिसंबर माह में फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं का दौरा राजस्थान में बन सकता है.

पढ़ें :BJP Mission 2023: भाजपा ने बूथ मजबूती के लिए सांसदों को दिया टास्क, कोटा संभाग पर खास नजर

सियासी नब्ज टटोलने लागतार राजस्थान आ रहे केंद्रीय नेता : भाजपा का फोकस इस समय गुजरात और राजस्थान पर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक भी (Political War from November in Rajasthan) पिछले दिनों जयपुर में ही की और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पिछले 4 माह में 3 बार किसी न किसी कार्यक्रम के जरिए राजस्थान का दौरा कर चुके हैं.

वहीं, पार्टी से जुड़े केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी लगातार राजस्थान के प्रवास और दौरे पर हैं. फिर चाहे पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आना हुआ हो या फिर राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का प्रदेश दौरा इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि पार्टी आलाकमान का पूरा फोकस राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर है.

Last Updated : Jul 29, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details