राजस्थान

rajasthan

राहुल गांधी पर भाजपा का कटाक्ष, कहा- कांग्रेस डूबती हुई नाव, जिसका नाविक भी अब मझधार में छोड़कर चला गया

By

Published : Jul 4, 2019, 7:10 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने इस्तीफा क्या दिया कि भाजपा इसमें भी सियासी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे. इस्तीफा राहुल गांधी ने दिया है लेकिन भाजपा के नेताओं को लगता है कि राहुल गांधी का कदम सही नहीं है.

राहुल गांधी के इस्तीफे पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का बयान

जयपुर.कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद भाजपा ने इस पर भी कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने राहुल गांधी के इस्तीफे के घटनाक्रम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस एक डूबती नाव, इसका नाविक भी अब उसके साथ नहीं रहा.

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के अनुसार कांग्रेस चुनाव हारी तो अध्यक्ष के नाते राहुल गांधी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, साथ ही इस हार में जो दोषी रहे हैं उन पर भी कार्रवाई करना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

राहुल गांधी के इस्तीफे पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का बयान

चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसे भी डूबती नांव है और अधिकतर कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. लेकिन अब इस डूबती नाव से नाविक ही उतर गया तो फिर कांग्रेस की इस डूबती नाव का क्या हर्ष होगा. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details