राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाटू श्याम मेले में कोरोना कुप्रबंधन का आरोप, जांच के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा - corona mismanagement at Khatu Shyam fair

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने से खाटू श्याम मेले में कोरोना के कुप्रबंधन का आरोप लगाया है. इसको लेकर दाधीच ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि मेला स्थल के पास जयपुर से सीकर और सीकर से खाटूश्यामजी तक के रास्तों में कोविड जांच केन्द्र खोले जाएं.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें , BJP state vice president Mukesh Dadhich
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने खाटू श्याम मेले में कोरोना कुप्रबंधन का लगाया आरोप

By

Published : Mar 19, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर.भाजपा की ओर से खाटू श्याम मेले में कोरोना कुप्रबंधन का आरोप लगाया गया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने इसे लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. मुकेश दाधीच लिखा कि कोरोना जांच के नाम पर कुप्रबंधन का शिकार भक्त दर्शन को तरस गए हैं. यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कोरोना के नाम पर अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी निगेटिव रिपोर्ट तैयार कर 200 रुपए में दी जा रही है इसमें ई-मित्र वाले भी शामिल हैं.

दाधीच ने कहा कि इससे बेहतर होता कि सरकार जयपुर से सीकर तक कोरोना जांच केंद्र खोल देती. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने कोविड रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया है, जबकि सभाओं और रैलियों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

पढ़ें-Viral Video: चूरू में कांस्टेबल को लोगों ने धुना, रात में नशे की हालत में गलत नियत से घर में घुसने का है आरोप

दाधीच ने कहा कि लक्खी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड जांच के लिए मेला स्थल के पास जयपुर से सीकर और सीकर से खाटूश्यामजी तक के रास्तों में कोविड जांच केन्द्र खोले जाएं, जिससे जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा बंद हो और श्रद्धालुओं को सहूलियत मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details