जयपुर. राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजनीतिक कटाक्ष भी शुरू हो चुका है. सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए राज्य सरकार के तीन मंत्रियों के ऑक्सीजन के लिए दिल्ली जाने के मामले में लिखा है कि ऑक्सीजन पर सियासत करने और केंद्र को कोसने के बजाय यह जवाब साथ में लेकर जाएं कि प्रधानमंत्री केयर फंड से जनवरी में राज्य सरकार को दिए गए 210 करोड़ रुपए से 162 संयंत्र लगाने थे वो अभी तक जनता के लिए क्यों नहीं बनवा पाए.
सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि राज्य सरकार अगर गंभीर होती तो आज 1,600 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादित किए जा सकते थे. पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जनता में भ्रम फैलाना बंद करो और कोरोना का अच्छे से प्रबंध करो.
पढ़ें :ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने की मांग, दिल्ली के लिए रवाना हुए गहलोत सरकार के तीन मंत्री