राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांस पर सियासत : गहलोत सरकार के दिल्ली जाने पर सतीश पूनिया ने किया ये कटाक्ष... - rajasthan news

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी पर सियासी संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है. ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी से उपजे हालातों पर केंद्र सरकार को अवगत कराने के लिए गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों का समूह दिल्ली रवाना हुआ. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कटाक्ष किया है.

bjp state presidetn satish poonia
सांस पर सियासत

By

Published : Apr 27, 2021, 1:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजनीतिक कटाक्ष भी शुरू हो चुका है. सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए राज्य सरकार के तीन मंत्रियों के ऑक्सीजन के लिए दिल्ली जाने के मामले में लिखा है कि ऑक्सीजन पर सियासत करने और केंद्र को कोसने के बजाय यह जवाब साथ में लेकर जाएं कि प्रधानमंत्री केयर फंड से जनवरी में राज्य सरकार को दिए गए 210 करोड़ रुपए से 162 संयंत्र लगाने थे वो अभी तक जनता के लिए क्यों नहीं बनवा पाए.

पूनिया का ट्वीट-1

सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि राज्य सरकार अगर गंभीर होती तो आज 1,600 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादित किए जा सकते थे. पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि जनता में भ्रम फैलाना बंद करो और कोरोना का अच्छे से प्रबंध करो.

पढ़ें :ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने की मांग, दिल्ली के लिए रवाना हुए गहलोत सरकार के तीन मंत्री

अलग-अलग होगी मुलाकात...

दरअसल, कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन का कोटा बढ़ाने की मांग को लेकर गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों का समूह आज दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. वे आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे.

पूनिया का ट्वीट-2

गहलोत के तीनों मंत्रियों की सबसे पहले केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात होगी, जहां पर तीनों ही मंत्री रेमडेसिवीर इंजेक्शन के साथ अन्य दवाओं की सप्लाई का कोटा बढ़ाने के साथ बिना देरी किए राजस्थान को भेजने की बात करेंगे. जिससे राजस्थान में कोरोना से जंग में सरकार को कोई परेशानी नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details