जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण और भयावह होती स्थिति को देखते हुए अब जयपुर के एसएमएस अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में भी कोविड-19 उपचार के लिए व्यवस्था करने की मांग उठने लगी है. इसी मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.
सतीश पूनिया ने CM गहलोत को फिर लिखा पत्र, SMS सहित अन्य अस्पतालों को कोविड-19 उपचार के लिए उपयोग में लेने की मांग - Rajasthan News
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर एसएमएस अस्पताल सहित जयपुर के अन्य सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 उपचार के लिए उपयोग में लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार इन अस्पतालों में बैड्स रिक्त हैं. इनमें मरीजों के लिए व्यवस्था की जा सकती है.
पत्र के जरिए पूनिया ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा कि जयपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर है. मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. वहीं, जयपुर से बाहर से रेफर हुए मरीज भी बड़ी संख्या में जयपुर के कोविड अस्पतालों में आ रहे हैं. ऐसे समय में सरकार की ओर से राधास्वामी सत्संग: बीलवा जैसे स्थानों को कोविड उपचार के लिए तैयार किया जा रहा है. वहीं, जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल, गणगौरी अस्पताल, कांवटिया, बनीपार्क जैसे अस्पताल, जो कि ऑक्सीजन सहित अन्य उपकरणों एवं स्टॉफ से परिपूर्ण हैं, उन्हें तत्काल इस आपदा में प्रारंभ किया जा सकता है.
पढ़ें:Viral Video: बीकानेर में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत का क्या है सच ?
उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार इन अस्पतालों में बेड्स रिक्त हैं. इनमें मरीजों के लिए व्यवस्था की जा सकती है. जहां तक गैर कोरोना रोगियों का प्रश्न है तो इनमें उपलब्ध बेड्स, सुविधाओं और संसाधनों को संतुलित तरीके से वितरित कर राहत दी सकती है. सतीश पूनिया ने इस पत्र के जरिए अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री इन सुझावों पर गौर करके राजस्थान के निवासियों के हित में निर्णय लें.