राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया का प्रदेश सरकार पर हमला, कहा- जहरीली शराब से जानें जा रहीं है लेकिन सरकार के पास कोई एक्शन प्लान नहीं - जहरीली शराब से मौैतों पर बोले पूनिया

भीलवाड़ा में जहरीली शराब पर हुई मौतों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं लेकिन सरकार के पास इसे रोकने के लिए कोई ठोस एक्शन प्लान नहीं है.

satish pooniya targeted gehlot government, जहरीली शराब से मौैतों पर बोले पूनिया
पूनिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 29, 2021, 7:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चुनावी मौसम के दौरान सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब भीलवाड़ा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. सतीश पूनिया के अनुसार राजस्थान में लाइसेंस के जरिए बिकने वाली शराब के समानांतर ही अवैध शराब बनती भी है और बिकती भी है. ये जानकारी प्रदेश की सरकार को भी है लेकिन इस पर अंकुश लगाने पर फिलहाल गहलोत सरकार विफल साबित हुई है.

पूनिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

पूनिया ने भीलवाड़ा की जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना पर दुख जताया और कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी जहरीली शराब लोगों की जान ले चुकी है लेकिन चिंता की बात यह है कि सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई ठोस एक्शन प्लान नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से आए दिन होने वाली मौतों के चलते अब प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

पढ़ें:भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भरतपुर में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी और अब भीलवाड़ा में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया है. इसमें भी 4 लोगों की जान चली गई. यही कारण है कि अब इस मामले में सियासत गरमा गई है.

पूनिया ने पार्टी मुख्यालय पर की जनसुनवाई

शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भाजपा मुख्यालय में आमजन की सुनवाई की. इस दौरान पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ता और कुछ जिलों के विधायक भी यहां आए. खासतौर पर बीकानेर से जुड़े विधायकों ने यहां आकर सतीश पूनिया से तमाम मुद्दों पर चर्चा की तो वहीं जयपुर और उसके आसपास के भी भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोग आए जिनसे बात कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details