जयपुर. प्रदेश में चुनावी मौसम के दौरान सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब भीलवाड़ा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. सतीश पूनिया के अनुसार राजस्थान में लाइसेंस के जरिए बिकने वाली शराब के समानांतर ही अवैध शराब बनती भी है और बिकती भी है. ये जानकारी प्रदेश की सरकार को भी है लेकिन इस पर अंकुश लगाने पर फिलहाल गहलोत सरकार विफल साबित हुई है.
पूनिया ने भीलवाड़ा की जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना पर दुख जताया और कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी जहरीली शराब लोगों की जान ले चुकी है लेकिन चिंता की बात यह है कि सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई ठोस एक्शन प्लान नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से आए दिन होने वाली मौतों के चलते अब प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
पढ़ें:भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मांडलगढ़ सीओ और SHO सहित 12 आबकारी विभाग के कार्मिक निलंबित