जयपुर. फिल्म पानीपत को लेकर चल रहे विवाद और प्रदर्शन के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान सामने आया है. फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के बताए गए किरदार को लेकर विरोध हो रहा है. फिल्म पानीपत विवाद मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि महाराजा सूरजमल का जो चित्रण किया गया है, वो निंदनीय है.
महाराजा सूरजमल हिंदूवा सूरज है और उन्होंने जिंदगीभर मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया. पूनिया ने कहा कि इतिहास के साथ अक्सर इस तरह की छेड़छाड़ होती आई है, जिसे रोका जाना चाहिए. पूनिया ने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं हो, इसके इंतजाम भी होने चाहिए.