जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड की समीक्षा को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सार्थक चर्चा की. पूनिया ने कहा कि भारत व्यावहारिक तौर पर वैक्सीन वितरण के लिए तेजी से तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रबल संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश बनेगा, जिससे भारत के लिए आर्थिक एवं अन्य पक्षों से नए द्वार खुलेंगे. इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि कई पड़ोसी देश भारत में वैक्सीन निर्माण के लिए उत्सुक हैं.
पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को कोरोना प्रबन्धन के लिए एक मजबूत एक्शन प्लान की आवश्यकता है. अभी तक राज्य सरकार केवल आंकड़ों से खेल रही है. संक्रमण एवं मौतों के आंकड़े छुपाए गए और जमीनी तौर पर कोरोना प्रबन्धन के लिए जो जरूरतें हैं, उसके लिए राज्य सरकार को गंभीरता के साथ कार्य करने की जरूरत है.
पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहल कर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया. भले ही विपक्षी दलों की राज्य सरकारें हों, लेकिन जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है, वहां कोरोना पर नियंत्रण पाया जाए, इसको लेकर वे लगातार समीक्षा कर रहे हैं. चिंतित हैं और सभी जरूरी संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. पूनिया ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी राजस्थान सहित 4 राज्यों में त्वरित गति से बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान की राज्य सरकार को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.