राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM मोदी के नेतृत्व में कोविड वैक्सीन को लेकर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे: सतीश पूनिया - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के जरिए कोरोना की समीक्षा लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की, इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनका आभार जताया. साथ ही पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर कोरोना की रोकथाम के लिए पर्याप्त प्रयास न करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है.

statement of Satish Poonia, PM Modi's talks with Chief Ministers
सतीश पूनिया का बयान

By

Published : Nov 24, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड की समीक्षा को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सार्थक चर्चा की. पूनिया ने कहा कि भारत व्यावहारिक तौर पर वैक्सीन वितरण के लिए तेजी से तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रबल संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश बनेगा, जिससे भारत के लिए आर्थिक एवं अन्य पक्षों से नए द्वार खुलेंगे. इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि कई पड़ोसी देश भारत में वैक्सीन निर्माण के लिए उत्सुक हैं.

पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को कोरोना प्रबन्धन के लिए एक मजबूत एक्शन प्लान की आवश्यकता है. अभी तक राज्य सरकार केवल आंकड़ों से खेल रही है. संक्रमण एवं मौतों के आंकड़े छुपाए गए और जमीनी तौर पर कोरोना प्रबन्धन के लिए जो जरूरतें हैं, उसके लिए राज्य सरकार को गंभीरता के साथ कार्य करने की जरूरत है.

पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहल कर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया. भले ही विपक्षी दलों की राज्य सरकारें हों, लेकिन जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है, वहां कोरोना पर नियंत्रण पाया जाए, इसको लेकर वे लगातार समीक्षा कर रहे हैं. चिंतित हैं और सभी जरूरी संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. पूनिया ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी राजस्थान सहित 4 राज्यों में त्वरित गति से बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान की राज्य सरकार को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

पढ़ें-राजस्थान : कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी...माॅनिटरिंग और समन्वय के लिए तीन-स्तरीय प्रणाली गठित

पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दी गई जानकारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सभी साधन एवं संसाधन चाक चैबन्द हैं तो राजस्थान में लगातार रोगियों की संख्या क्यों बढ़ रही है और आज के दिन 3314 केस और सर्वाधिक 19 मौतें रिपोर्ट हुई हैं, जो कि चिंता का विषय है. साथ ही गहलोत को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि केवल मात्र मास्क लगाने का कानून बना देने से और रात में कर्फ्यू लगा देने से कोरोना समाप्त नहीं होगा.

हाथी एसोसिएशन ने जताया आभार

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमेर महल एवं हाथी गांव में हाथी सवारी शुरू करने का निर्णय लिया है. इस सम्बन्ध में हाथी मालिक विकास समिति, आमेर के अध्यक्ष अब्दुल अजीज ने डाॅ. सतीश पूनियां का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 18 मार्च, 2020 से हाथी सवारी आमेर महल में बंद थी, जिससे हाथी मालिकों को आर्थिक परेशानी हो रही थी. इसको लेकर पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को हाथी मालिकों की तरफ से एक पत्र लिखा था, जिस पर मुख्यमंत्री ने 24 घण्टे के भीतर हाथी सवारी शुरू करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details