राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वन मंत्री सुखराम विश्नोई को लिखा पत्र, की ये मांग - सतीश पूनिया ने लिखा वन मंत्री को पत्र

आमेर क्षेत्र में बीसलपुर से पानी पहुंचाने के लिए बनी योजना का काम वन विभाग की एनओसी के बिना अटका हुआ है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इस संबंध में वन मंत्री को पत्र लिखा है.

jaipur news  rajasthan news
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वन मंत्री सुखराम विश्नोई को लिखा पत्र

By

Published : May 29, 2021, 10:05 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने वन मंत्री सुखराम बिश्नोई को पत्र लिखकर आमेर क्षेत्र में बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत बिछाई जा रही पेयजल लाइन के लिए एनओसी की मांग की है.

सतीश पूनिया ने पत्र में लिखा है कि जलदाय विभाग की ओर से आमेर क्षेत्र में बीसलपुर सिस्टम से पानी पहुंचाने के लिए 33 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई थी. इसके तहत आमेर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाते हुए बीसलपुर परियोजना से जोड़ा जा रहा है.

पढ़ें:मौसम समाचार : राजस्थान को 31 मई से मिलेगी नौतपा से राहत....जयपुर, सीकर में हवा के संग जमकर बरसे बादल, ठंडी हवाओं ने दिया सुकून

आमेर में पेयजल संकट के निवारण के लिए यह प्रोजेक्ट शीघ्र पूरा करना जरूरी है. लेकिन वन विभाग की एनओसी नहीं मिल पाने के कारण आमेर क्षेत्र में पाइपलाइन नहीं बिछ पा रही है. जलदाय विभाग आमेर क्षेत्र में पाइनलाइन बिछाने के लिए वन विभाग की एनओसी का इंतजार कर रहा है.

पूनिया ने वन मंत्री से इस मामले में संज्ञान लेते हुए एनओसी जारी करवाने की मांग की है. आपको बता दें कि आमेर क्षेत्र में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है. इसे देखते हुए यहां के लिए बीसलपुर से पाइपलाइन बिछाने का काम जारी है. लेकिन बीच में कुछ क्षेत्र वन विभाग के अधीन होने के कारण यहां पर खुदाई की अनुमति नहीं दी जा रही है.

राजस्थान सरकार कर रही वेतन कटौती की तैयारी...कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कहा- स्वैच्छिक हो वेतन कटौती

वेतन कटौती पर राजस्थान सरकार और कर्मचारियों के बीच ठन गई है. कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रही गहलोत सरकार कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की तैयारी कर ही रही थी कि कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संगठनों ने चेतावनी दी है कि सरकार पूर्व सहमति ले. वेतन कटौती करनी है तो स्वैच्छिक वेतन कटौती करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details