जयपुर. पंचायत राज और निकायों के चुनाव के बाद भाजपा इन चुनाव परिणामों के नतीजों की समस्या में जुट गई है. इसी कड़ी में सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भरतपुर संभाग के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उनका पूरा फोकस बूथ की मजबूती पर रहा.
उन्होंने साफ कर दिया की क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर अध्यक्ष और उसकी कार्यकारिणी सक्रिय होना चाहिए और बूथ अध्यक्षों और कार्यकारिणी की जो सूची सौंपी गई है. पार्टी स्तर पर री-वेरिफिकेशन भी किया जाएगा.
दरअसल, भरतपुर संभाग में बीजेपी को निकाय चुनाव में सफलता नहीं मिल पाई, जिसके चलते यहां पार्टी की मजबूती के लिए भाजपा को काफी पसीना बहाना पड़ेगा. सोमवार को इस संभाग के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र के बूथ और उसकी कार्यकारिणी की जानकारी मांगी. साथ ही यह भी कहा कि सभी बूथों पर अध्यक्षों कार्यकारिणी बन जाना चाहिए और जो लिस्ट पार्टी को सौंपी गई है, पार्टी के स्तर पर उसका री वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. मतलब साफ है कि सोनिया इस क्षेत्र में पार्टी की कमजोरी को दूर करने के लिए उन कमियों को दूर करने में जुड़ गए हैं, जो बेहद जरूरी है.