जयपुर. मुख्यमंत्री के सामने शिक्षकों की ओर से तबादले में पैसों के लेनदेन की बात स्वीकार किए जाने के बाद अब भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा बन गया है. हालांकि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार से जुड़े ऐसे ही आरोप लगे थे. यही सवाल जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से पूछा तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि हमारे मंत्रियों पर आरोप लगे थे तो हम सत्ता से बाहर भी हो गए थे लेकिन कांग्रेस जो कुकर्म कर रही है उसके बाद अब कभी सत्ता में नहीं आ पाएगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सामने आया. हालांकि पूनिया ने पिछले चुनाव में भाजपा सरकार रिपीट नहीं होने के पीछे कहीं कोई कमजोरी होने की बात कही थी लेकिन अपने उस बयान को अंत में थोड़ा मॉडिफाई करते हुए यह भी कह दिया कि जो आरोप लगे भी थे उनका कोई आधार नहीं था. अब मौजूदा कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही शिक्षकों के तबादले के लिए पैसे के लेनदेन की बात खुलकर सामने आ गई है. हालांकिमुख्यमंत्री गहलोत इस पर कहते हैं कि यह तो कमाल है, लेकिन ईश्वर इस प्रकार के कमाल ज्यादा न करे तो ही ठीक है.
पढ़ें.AICC में जाने की खबरों के बीच Pilot ने राजस्थान में रहने के दिए संकेत
सतीश पूनिया के अनुसार अब जनता कांग्रेस के चरित्र को समझ चुकी है और जिस प्रकार के कर्म कांग्रेस पार्टी कर रही है वह एक तरीके से कुकर्म ही है. जिसके चलते अब कांग्रेस कभी भी सत्ता में नहीं आ पाएगी. पूनिया ने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा सरकार वापस नहीं बनी तो हमारी कोई कमजोरी रही होगी जिसे दुरुस्त करेंगे लेकिन मौजूदा गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी का जो दृश्य बन रहा है वो सही नहीं है.
दरअसल भाजपा नेता सतीश पूनिया बिरला सभागार में हुए शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से पूछे गए सवाल और उस पर शिक्षकों के आए जवाब से जुड़े विषय पर प्रदेश कांग्रेस सरकार को घेर रहे थे. लेकिन इस दौरान पत्रकारों ने पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में कुछ मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ा सवाल पूछा तब उन्होंने यह बयान दिया.
पढ़ें.CM Gehlot ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, BJP पर लगाया कांग्रेस शासित राज्यों की सरकार गिराने का आरोप
दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है प्रदेश कार्यसमिति बैठक
प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक नवंबर के बजाय दिसंबर माह के पहले सप्ताह में हो सकती है. हालांकि अभी तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार अब यह बैठक दिसंबर में ही होगी.