जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर आए कांग्रेस नेताओं के बयानों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीखा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और वसुंधरा राजे को कांग्रेस पार्टी या किसी मुख्यमंत्री की मेहरबानी की आवश्यकता नहीं है.
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की खुद की पार्टी टूट रही है और वह हमारी फिक्र कर रहे हैं, जो समझ के परे है. पूनिया के अनुसार गहलोत और उनके मंत्री भाजपा की चिंता नहीं करें, बल्कि खुद की सरकार और घर बचाने की चिंता करे.
'सीएम गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए' पढ़ें-'जादूगर का जादू जरूर चलेगा' के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- धारीवाल खुद को अदालत से बड़ा मानते हैं...
'कांग्रेस भाजपा की चिंता ना करे'
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अपनी दीवार और घर बचाए, ना कि बीजेपी की चिंता करे. पिछले 2 साल से मुख्यमंत्री केवल बयान दे रहे हैं या फिर लड़खड़ा कर सरकार चला रहे हैं, इससे प्रदेश में अराजकता की स्थिति बन चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को वसुंधरा राजे को लेकर बयान देकर प्रसन्नता होती होगी कि हमने पत्थर फेंक दिया, लेकिन कांग्रेस नेता यह ना भूले जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते.
'सीएम गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए'
एसओजी की ओर से राजद्रोह की धारा हटाए जाने के मामले में भी पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बतौर गृहमंत्री अशोक गहलोत ने ही बयान दिया था कि इस मामले में यह धाराएं सही है वरना अपना पद छोड़ देंगे, अब क्या मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग तो अपनी बात के ही धनी होते हैं. इसलिए गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए.
भाजपा विधायक करेंगे बैठक
जानकारी के अनुसार 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण होने की भी संभावना है. पूनिया ने कहा कि बीजेपी विधायक प्रशिक्षित हैं, लेकिन सत्र से पहले बैठक और चर्चा के लिए भाजपा विधायक जरूर बैठेंगे और उसका स्थान और समय फिलहाल तय होना बाकी है.