जयपुर. नगर निगम चुनाव के सियासी रण में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ है और कोरोना भी हाथ से ही फैलता है. नगर निगम चुनाव में हाथ की सफाई होना बहुत जरूरी है. नगर निगम जयपुर हेरिटेज के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.
सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना सतीश पूनिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में हाथ की सफाई हो जाएगी तो आगे का भी हिसाब-किताब पूरा हो जाएगा. यह बार-बार का खेल खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रम फैलाया जाता है कि आधा नगर निगम भाजपा का रहेगा आधा कांग्रेस का रहेगा. एक बार कांग्रेस आएगी, एक बार बीजेपी आएगी, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं को यह भ्रम तोड़ना है और पार्टी को अजेय और अभेद बनाना है.
पढ़ें-कांग्रेस-बीजेपी के 50 बागी अब भी मैदान में, अच्छे वोटों से जीते पूर्व पार्षद बन सकते हैं पार्टी के लिए खतरा
केंद्रीय चुनाव कार्यालय बीजेपी मुख्यालय के नजदीक ही बनाया गया है और इस कार्यक्रम के दौरान नगर निगम हेरिटेज में आने वाले विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, पूर्व विधायक मोहन गुप्ता सहित पार्टी से जुड़े कई नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
होर्डिंग से वसुंधरा का फोटो गायब
जयपुर नगर निगम चुनाव के लिए जो बड़ा होर्डिंग लगाया था, उसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो ना होना चर्चा का विषय बना रहा. होर्डिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा का फोटो है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी फोटो था. कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा नगर निगम चुनाव और उसके प्रचार के होर्डिंग व बैनर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगभग गायब सी हो गई हैं.