जयपुर. हाल ही में निकाय प्रमुख चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस भले ही उत्साहित हो, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का मानना है कि चुनाव परिणाम से कांग्रेस को कोई प्राणवायु नहीं मिलने वाली. चुनाव परिणाम पर आए शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के बयान पर भी कटाक्ष करते हुए पूनिया ने कहा कि यदि शिक्षा मंत्री इस प्रकार से गणित समझाएगा तो फिर बच्चों का पास होना मुश्किल है.
पूनिया यह भी कहते हैं कि कोई अंधा व्यक्ति भी हाल ही में हुए पंचायत राज चुनाव और 50 नगर निकाय के चुनाव के परिणाम को देखकर आसानी से बता सकता है कि जनता का समर्थन किसे मिला है. उनके अनुसार पंचायत राज चुनाव में ढाई करोड़ मतदाता थे, जबकि नगर निकाय चुनाव में महज 14 लाख मतदाता थे. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करके कांग्रेस ने अधिकतर बोर्ड तो बना लिए, लेकिन वो अधिकतर निर्दलीयों के कंधों पर टिके हैं. पूनिया ने कहा कि वहीं चुनाव में भाजपा की तुलना में कांग्रेस को महज 2880 वोट ही अधिक मिले हैं.