जयपुर.प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में हुए चुनाव में भले ही 24 निकायों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला हो, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया कहते हैं कि 30 से ज्यादा निकायों में बीजेपी बहुमत जुटा लेगी. वहीं राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे समर्पण निधि अभियान के मामले में आए कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन बंसल के बयान पर पलटवार करते हुए पूनिया ने कहा कि राम जी को हराम का पैसा नहीं चाहिए, परिश्रम का पैसा सब लोग राम जी के नाम पर दे रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह बात कही. इस दौरान सतीश पूनिया ने केंद्रीय बजट को लेकर उपलब्धियां भी गिनाई, लेकिन जब उनसे पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर सवाल पूछा गया तो पूनिया ने राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर अत्याधिक वेट होने की बात कहकर इसे टालना चाहा. पूनिया ने यह भी कहा कि जो वेट हाल ही में प्रदेश सरकार ने कम किया है, उसमें और कमी करना चाहिए, ताकि अन्य प्रदेशों की तुलना में राजस्थान में भी पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सके.
गोगुंदा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में साधी चुप्पी