राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: यही घोड़े यही मैदान, हम मुकाबला करने को तैयार- सतीश पूनिया

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला बढ़ता जा रहा है. इस बार दो मोबाइल नंबरों से हुई बातचीत के आधार पर SOG ने मामला दर्ज किया है. इस मामले में ईटीवी भारत से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बात की. जानें पूनिया ने क्या कहा...

राजस्थान राज्यसभा चुनाव, Rajasthan Rajya Sabha Election
विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में सतीश पूनिया का बयान

By

Published : Jul 11, 2020, 10:59 AM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है. इस संबंध में दो मोबाइल नंबरों से हुई आपसी बातचीत के आधार पर एसओजी ने खुद ही FIR दर्ज की है. तो इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आक्रमक रुख अख्तियार करते हुए इसे सरकार का पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा करार दिया है. जिसके जरिए विधायकों को डराया जाए और प्रदेश में फैली अराजकता से ध्यान भटकाया जाए. इस मामले में सतीश पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में सतीश पूनिया का बयान

BJP मुकाबला करने को तैयार है

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा विधायक इस प्रकार की घटनाओं से डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि सब कुछ आधार और तर्कहीन है. गहलोत सरकार अपनी कमजोरी हमारे सिर डालना चाह रही है. पूनिया के अनुसार एसीबी और एसओजी ने 1 महीने तक मामला लटका के रखा और अब कहीं से दो मोबाइल नंबर ले आए और बीजेपी पर सरकार गिराने के आरोप की पटकथा लिख दी. पूनिया ने साफ कर दिया कि इस प्रकार की चीजों से भाजपा विधायक डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम गलत है तो हमे फांसी चढ़ा तो.

'SOG की जांच का विधायक ने किया खंडन'

सतीश पूनिया ने एसओजी की जांच पर भी सवाल उठाया और कहा की इसमें विरोधाभास भी है, क्योंकि जिन विधायकों का जिक्र किया गया उसमें से एक महिला विधायक ने तो उसका खंडन भी कर दिया और यह भी कह दिया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है. इसका मतलब एसओजी भी गलत और सरकार भी गलत है. यह सब कुछ केवल राजनीतिक प्रोपेगेंडा के लिए किया जा रहा है.

पढ़ेंःकिसान के बेटे ने किया कमाल, 12वीं विज्ञान वर्ग में लाए 97 प्रतिशत अंक

'खुद का हिसाब-किताब तो ठीक रखे सरकार'

बातचीत के दौरान पूनिया ने यह भी कहा कि पहले मुख्यमंत्री जी 35 करोड़ में खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे थे और अब एसओजी 25 करोड़ की बात करती है. पूनिया ने कहा कि पहले सरकार अपना हिसाब-किताब तो ठीक कर ले. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेकर व्यंग भी कसा.

'अपनी कमजोरी दूसरे के सिर'

पूनिया ने कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति में सबसे बड़ी महारत हासिल है. वह महारथ है अपनी कमजोरी दूसरे के सिर डालना. इस पूरे घटनाक्रम में भी यही हो रहा है. पूनिया ने कहा कि, होना तो यह चाहिए कि उनके जोधपुर जिले में कोरोना से जो मौतें हो रही है वहां पर जाकर लोगों की सेवा करे, लेकिन वे इन आधारहीन चीजों में लगे हैं. पूनिया ने कहा कि, यही घोड़ा यही मैदान है हम मुकाबले को तैयार है. जो भी कुछ होगा जल्द ही सबके सामने आ जाएगा क्योंकि सच्चाई छुपती नहीं है.

'जांच के लिए बुलाएंगे तो जाएंगे'

पूनिया ने कहा कि एसओजी यदि उन्हें जांच या बयानों के लिए भी बुलाएंगे तो वह जाएंगे. क्योंकि उन्हें किसी बात का डर नहीं है और आज नहीं तो कल सच्चाई सबके सामने आ ही जाएगी. उन्होंने कहा प्रतिपक्ष के नाते भाजपा लगातार जनहित के मुद्दे उठाते रहेगी.

पढ़ेंः जयपुर में शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बरामद हुआ चोरी का सामान

गौरतलब है कि, राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में एसओजी ने दो मोबाइल नंबर पर हुई बातचीत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, यह नंबर उदयपुर के अशोक सिंह चौहान और ब्यावर के भारत भाई का बताया जा रहा है. एसओजी की टीम इन दोनों को जयपुर भी ले आई है जहां दोनों से पूछताछ हो रही है. फोन की रिकॉर्डिंग में 2 विधायकों के भी नाम सामने आने की बात बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details