जयपुर.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी राजस्थान में मध्यावधि चुनाव की संभावना जताई है. सतीश पूनिया ने कहा है कि सरकार और मुख्यमंत्री की घोषणा और बॉडी लैंग्वेज यही बता रहा है कि उन्हें कभी भी मध्यावधि चुनाव में जाना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि जो बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश किया है निश्चित तौर पर उसमें घोषणाओं का अंबार है, लेकिन पूर्व में घोषित किए गए बजट में भी कई घोषणाएं थीं, जो धरातल में नहीं है. उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह कहते हैं कि हम आंधियों में भी चिराग जलाते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए तो अभी से दीए टिम टिमाने लगे हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब घोषणाजीवी हो गए हैं.