जयपुर. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी और पूनिया की मुलाकात में संगठनात्मक और राजनीतिक हालातों पर चर्चा (Satish Poonia and PM Modi discussion in Delhi) हुई. पूनिया ने पीएम मोदी को प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थितियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.
सकारात्मक मुद्दों पर चर्चा: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पूनिया ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ की फोटो को शेयर किया. इसके साथ ही जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी मुलाकात हुई, जिसमें राज्य के विषयों पर हुई सकारात्मक चर्चा के साथ राजस्थान के संगठनात्मक, राज्य के विषयों और राजनीतिक हालात पर भी विस्तार चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि जयपुर में होने वाली पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को लेकर भी इसमें चर्चा हुई है. पूनिया शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचे. इसके बाद शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए.
पढ़ें:राजस्थान में जब तक BJP सत्ता में नहीं आ जाती, तब तक न पगड़ी पहनेंगे, न डिनर करेंगे : प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस चिंतन शिविर का फीडबैक:राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं की प्रदेश में सियासी सरगरमियां भी तेज हो रही हैं. बताया जा रहा है कि पूनिया की पीएम मोदी से हुई मुलाकात में कांग्रेस के उदयपुर में हो रहे चिंतन शिविर को लेकर भी चर्चा हुई. मुलाकात में पीएम ने पूनिया को आगामी दिनों में प्रदेश पार्टी की और से की जाने वाली गतिविधियों को लेकर भी जानकारी ली. साथ ही पीएम मोदी ने पूनिया को आगे की रणनीति को लेकर मार्गदर्शन भी किया.
पढ़ें:Poonia Mewar trip complete: पूनिया का चार दिवसीय मेवाड़ दौरा संपन्न: कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की टटोली नब्ज
केंद्रीय संगठन से जुड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात: बता दें कि पूनिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली प्रवास पर हैं. वे यहां पीएम मोदी के साथ केंद्रीय संगठन से जुड़े कई नेताओं और केंद्र सरकार के मंत्रियों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात मिल रहे हैं. पूनिया का मौजूदा दिल्ली दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसी महीने 20 और 21 मई को पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं को राजस्थान आना है. प्रदेश भाजपा की मेजबानी में पार्टी की इस हाई लेवल बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय सचिव, महासचिव, उपाध्यक्ष और राज्यों के प्रभारी शिरकत करेंगे. वहीं विभिन्न राज्यों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और महासचिवों को भी बुलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी भी जयपुर की बैठक में शामिल होंगे, लेकिन उनका वर्चुअल उद्बोधन रहेगा. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.
पढ़ें:2023 में भाजपा अपनी खूबियों व संगठन की ताकत के आधार पर सत्ता में आएगीः पूनिया
राष्ट्रीय नेताओं से भी मुलाकात: जयपुर की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में राजनीतिक समीकरण, आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन को मजबूत करने को लेकर नेताओं के बीच गहन मंथन किया जाएगा. पार्टी के दिग्गज राजस्थान समेत कई दूसरे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करेंगे. इसमें चुनावों के लिए रणनीति और जरूरी संगठनात्मक परिवर्तन को लेकर चर्चा होने की संभावना है. बता दें कि पीएम से मुलाकात के दौरान पूनिया का परिवार भी साथ रहा. परिवार के सदस्यों ने भी पीएम से मुलाकात की और उसके बाद पीएम ने परिवार के सदस्यों के साथ फोटो भी खिंचवाया. परिवार के साथ फोटो सेशन होने के बाद पीएम मोदी ने पूनिया से अकेले करीब सवा घंटे तक चर्चा की.