राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के बाद आज राज्यपाल से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया - governor house jaipur

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जहां गुरुवार के दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. वहीं, शुक्रवार के दिन पूनिया गवर्नर हाउस पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की.

BJP state president Satish Poonia, राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Oct 31, 2019, 4:48 PM IST

जयपुर.दीपावली पर्व निकल चुका है लेकिन दीपावली की रामा श्यामा का दौर अब तक जारी है. खासतौर पर राजनेता अब भी दीपावली की रामा श्यामा के लिए एक दूसरे के यहां पहुंच रहे हैं.

बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दी थी और आज सतीश पूनिया राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी.

राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले सतीश पूनिया...

पढे़ंःस्टेट हाईवे में टोल के फैसले पर बोले मंत्री आंजना, एक बार छूट देने के बाद वापस लगेगा तो जनता करेगी विरोध

सतीश पूनिया राजभवन में करीब आधा घंटा रुके और इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर राज्यपाल कलराज मिश्र से चर्चा भी की. इस शिष्टाचार भेंट के दौरान सतीश पूनिया ने राज्यपाल को भगवान गणेश की छोटी सी प्रतिमा भी भेंट की.

पढे़ंःयुवाओं ने सोशल मीडिया पर अपील कर जुटाए ₹72 लाख, जुर्माना भरने के बाद नागौर के गोविंद सऊदी जेल से रिहा

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजनीतिक समरसता के तहत विपक्षी दल में होने के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पहुंचकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी थी और उसी के तहत वह आज राजभवन भी पहुंचे थे पुनिया के अनुसार वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जयपुर आने पर पास भी दीपावली की शुभकामनाएं देने पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details