जयपुर.कुछ खास मौके ऐसे होते हैं, जब भाजपा और कांग्रेस नेता एक साथ बैठे हुए दिखाई देते हैं. ऐसे मौके दिवाली और होली जैसे त्योहार पर आते हैं और दिवाली के मौके पर बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया उनके आवास पर पहुंचे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात मीडिया से बात करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत व्यक्तिगत तौर पर अच्छे इंसान हैं. लेकिन अगर मुख्यमंत्री के नाते अगर वह कोई गलती करेंगे तो भाजपा उसका विरोध जरूर करेगी. उन्होंने कहा कि गहलोत ने छात्र राजनीति से शुरुआत की और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. ऐसे में उनसे जो चीजें सीखने को मिले हैं वह बताने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ वैचारिक मुद्दों पर भी अशोक गहलोत से बात की है, जिसमें संघ के प्रति गहलोत का जो मतभेद रहता है उस पर भी विचार हुआ. पूनिया ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वह कांग्रेस की बात करते हैं और हम हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की. लेकिन दोनों में से जो भी पार्टी सत्ता में होती है, वह पहले जनता की चिंता करती है.
यह भी पढे़ं: अजमेर दरगाह में पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं लिया जाता पैसा, करतारपुर साहिब के लिए चार्ज वसूलना गलत: अमीन पठान
वहीं सतीश पूनिया ने कहा कि वह परंपरा निभाते हुए आज मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे हैं. इसके बाद वह सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दत्तोपंत देगढ़ी के द्वारा लिखी गई पुस्तक डॉक्टर अंबेडकर और सामाजिक क्रांति तथा दीनदयाल जी की पुस्तकें भेंट की.