जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमेर शिला माता मंदिर से भाजपा बूथ संपर्क अभियान की शुरुआत की है. सतीश पूनिया ने आमेर शिला माता के धोक लगाकर अभियान का शुभारंभ किया है. इस मौके पर बूथ अध्यक्षों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2.0 कार्यकाल की 1 साल की उपलब्धियों का पत्र वितरण किया गया. इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा समेत बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहें.
नरेंद्र मोदी सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा 8 जून से 14 जून तक प्रदेश भर में बूथ संपर्क अभियान चला रही है. भाजपा के बूथ अध्यक्ष 50-50 घरों तक जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों के पत्र वितरण करेंगे.
भाजपा बूथ संपर्क अभियान पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है. इस दौरान 2-2 कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के कार्यकाल की उपलब्धियों का पत्र वितरण करेंगे और सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी आमजन तक जानकारी पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ें-20 लाख करोड़ में से 20 हजार करोड़ भी धरातल पर आए हो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा : प्रताप सिंह खाचरियावास
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि आमेर शिला माता मंदिर से भाजपा बूथ संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया है. यह अभियान पूरे राजस्थान में 8 जून से 14 जून तक चलाया जाएगा. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में बुनियादी विकास को प्राथमिकता दी है. आमजन से लेकर उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना समेत तमाम केंद्र सरकार की योजनाओं से देश को मजबूती मिली है. बीजेपी कार्यकर्ता मोदी जी के पत्र को लेकर आमजन तक जाएंगे.