जयपुर.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमेर पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाग लिया. सतीश पूनिया ने आज आमेर में मोदी क्लीनिक का शुभारंभ किया, जिसमें आमेर वासियों ने निशुल्क जांच और परामर्श का लाभ उठाया. महिलाओं और बेटियों को निशुल्क सैनेटरी पैड और दवाइयां वितरित की गई. सतीश पूनिया ने प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में मोदी किलनिक निशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन करने का लक्ष्य रखा है.
मोदी क्लिनिक में काफी संख्या में महिला पुरुष पहुंचे और अपने स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सक से परामर्श लिया. लोगों ने किलनिक में निशुल्क जांचे करवाई. इस दौरान सतीश पूनिया ने भी अपनी जांच करवाई. सतीश पुनिया ने कहा कि आमेर में मोदी क्लिनिक निशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ एक नवीन प्रयास की शुरुआत है. अब हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम के साथ उस दिन आमेर विधानसभा क्षेत्र की किसी ना किसी ग्राम पंचायत में चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा, जिससे निशुल्क जांच और दवाइयां मिलेंगी.
इसके अलावा आगामी दिनों में प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविरों का आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है. आरोग्य आमेर के इस नवाचार में सहयोग करने के लिए पूनिया ने बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर सांवरमल और उनकी टीम को धन्यवाद दिया. सतीश पूनिया ने बताया कि आमेर क्षेत्र में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के साथ-साथ नवाचार कर एक शुरुआत की गई है, जिसमें चिकित्सा शिविर के जरिए लोगों को निशुल्क सेवा दी जा रही है. निशुल्क चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों को निशुल्क जांच और दवाइयां देने के साथ ही कई लाभ दिए गए हैं.