राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमेर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोदी क्लिनिक का किया शुभारंभ - निशुल्क सैनेटरी पैड

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमेर पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान सतीश पूनिया ने आमेर में मोदी क्लीनिक का शुभारंभ किया, जिसमें आमेर वासियों ने निशुल्क जांच और परामर्श का लाभ उठाया.

jaipur news, satish poonia, modi clinic
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोदी क्लिनिक का किया शुभारंभ

By

Published : Jan 31, 2021, 10:12 PM IST

जयपुर.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमेर पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाग लिया. सतीश पूनिया ने आज आमेर में मोदी क्लीनिक का शुभारंभ किया, जिसमें आमेर वासियों ने निशुल्क जांच और परामर्श का लाभ उठाया. महिलाओं और बेटियों को निशुल्क सैनेटरी पैड और दवाइयां वितरित की गई. सतीश पूनिया ने प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में मोदी किलनिक निशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन करने का लक्ष्य रखा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोदी क्लिनिक का किया शुभारंभ

मोदी क्लिनिक में काफी संख्या में महिला पुरुष पहुंचे और अपने स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सक से परामर्श लिया. लोगों ने किलनिक में निशुल्क जांचे करवाई. इस दौरान सतीश पूनिया ने भी अपनी जांच करवाई. सतीश पुनिया ने कहा कि आमेर में मोदी क्लिनिक निशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ एक नवीन प्रयास की शुरुआत है. अब हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम के साथ उस दिन आमेर विधानसभा क्षेत्र की किसी ना किसी ग्राम पंचायत में चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा, जिससे निशुल्क जांच और दवाइयां मिलेंगी.

इसके अलावा आगामी दिनों में प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविरों का आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है. आरोग्य आमेर के इस नवाचार में सहयोग करने के लिए पूनिया ने बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर सांवरमल और उनकी टीम को धन्यवाद दिया. सतीश पूनिया ने बताया कि आमेर क्षेत्र में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के साथ-साथ नवाचार कर एक शुरुआत की गई है, जिसमें चिकित्सा शिविर के जरिए लोगों को निशुल्क सेवा दी जा रही है. निशुल्क चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों को निशुल्क जांच और दवाइयां देने के साथ ही कई लाभ दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-BJP नेता मोहित यादव पर हमला मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार

सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम पर मोदी क्लिनिक की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री जी के मन की बात को पूरा देश सुनता है. प्रधानमंत्री जी देश में बहुत सारे नवाचारों के बारे में और देश भर की उत्साहजनक घटनाओं का जिक्र करते हैं. लोगों में मन की बात के प्रति आकर्षण है. मन की बात सीखने और सोचने का अवसर देती है. निश्चित किया गया है कि आमेर क्षेत्र में मन की बात के साथ नवाचार किया जाए, इसी को लेकर आज शुरुआत की गई है. ऐसे लोग जिनको चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती है, उनको मोदी क्लिनिक में लाभ मिलेगा. इसको भविष्य में निरंतर रखा जाएगा.

बता दें कि डॉ. सतीश पूनिया ने 24 अक्टूबर 2020 को अपने 56 वे जन्मदिन और नवरात्रि पर्व पर महिलाओं और बेटियों के मान सम्मान शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, उद्योग समेत विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में 9 संकल्प लिए थे. उन्हीं संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रति सतीश पूनिया ने आमेर में मोदी क्लिनिक निशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कर इसकी शुरुआत की है. इस अवसर पर देहात जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष दौलत सिंह शेखावत समेत बीजेपी के कार्यकर्ता और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details