जयपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि निराश्रित बच्चों की सेवा ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है. यह सेवा ईश्वर की सेवा से भी बढ़कर है. इससे ही समाज का उत्थान सार्थक होता है. पूनिया ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि नाथ संस्कृति संस्थान की प्रेरणा और सहयोग से महिलाएं आत्मनिर्भर बनीं.
सतीश पूनिया ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करते हुए इस संस्थान के माध्यम से महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनते हुए सिलाई, बुनाई, दरी बनाने जैसे कार्य सीखे. यह एक महत्वपूर्ण पहल है. हमें इसे और आगे बढ़ाना है. इससे समाज में सकारात्मक संदेश तो गया ही है इसके साथ ही असहाय लोगों को एक संबल भी मिला है. जिससे आज हमारे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा.
पढ़ें - राजस्थान महिला अपराध : भड़के राज्यवर्धन सिंह राठौड़...फेसबुक लाइव के जरिये सरकार-पुलिस को दी नसीहत
नाथ संस्कृति सेवा संस्थान की सचिव सरिता योगी ने बताया कि आमेर के कुकस स्थित दुर्गा माता मंदिर में नाथ संस्कृति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित जीविका और शिक्षा प्रोजेक्ट समापन समारोह में सतीश पुनिया ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की है. कोरोना महामारी के दौरान जिन लोगों ने जान जोखिम में डालकर अच्छा कार्य किया है, जिनमें पत्रकार, दानदाता, भामाशाह भी थे उन सब लोगों को आज यहां सम्मानित किया गया है.
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की. बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया.