जयपुर. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश की वजह से आधा दर्जन जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. किसानों की फसल चौपट हो गई है. घर के घर तबाह हो गए हैं. बाढ़ से हुई जान-माल की हानि पर बीजेपी ने जल्द पीड़ित परिवारों को राहत देने की मांग की है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कोटा, झालावाड़, बूंदी, बारां, धौलपुर जिलों में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.
पूनिया ने बूंदी, कोटा, धौलपुर जिलों के कलेक्टरों से फोन पर बात कर बाढ़ के हालात की जानकारी ली. साथ ही राहत-बचाव कार्य तेज करने का आग्रह किया. उन्होंने बाढग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को खाद्य सामग्री, भोजन एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की भी राज्य सरकार से मांग की.
पढ़ें- SPECIAL : हाड़ौती में फसल पर मौसम की मार...पहले मानसून आने में हुई देरी, अब अतिवृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर
पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिये युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाये. जिससे लोगों की जान-माल की रक्षा हो सके. बाढ़ से कोटा संभाग और धौलपुर के कई क्षेत्रों में करीब ढाई लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई. ऐसे में राज्य सरकार को जरूरत है कि जल्द ही फसलों के नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों के मुआवजे की प्रक्रिया पूरी करे.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान, जनहानि व पशुधन को हानि हुई है, उन्हें भी राज्य सरकार मुआवजा जारी करे. प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आधा दर्जन जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बाढ़ के इन हालातों को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को जल्द नुकसान का आकलन कर गिरदावरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.