जयपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भक्ति और उपासना के महापर्व नवरात्रि स्थापना के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश भारत में नई फसल के आगमन के साथ शारदीय नवरात्रा स्थापना का ये महोत्सव हमें खुशहाली के साथ-साथ हमें मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा और आराधना करने का संदेश देता है.
पूनिया ने कहा कि देवी दुर्गा के नौ रूप सांकेतिक रूप से मातृशक्ति की विविधता और महत्ता को प्रकट करते हैं. महिलाओं का सशक्तीकरण इन्हीं स्वरूपों के संदर्भ में किया जाना चाहिए. विशेषरूप से लिंग भेद से विसंगतियों को समय रहते सही करना सबसे जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ये मान्यता है कि जहां नारी की पूजा होती है. वहां देवता विचरण करते हैं. इस पर्व में आत्मसंयम और शुद्धि के लिए व्रत-उपवास का विशेष महत्व है. इस अवसर पर मातारानी से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं.