राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनाव : पूनिया के आवास पर बायोडेटा दिखाकर टिकट मांगने वालों की भीड़...स्क्रीनिंग और आम सहमति से तय होंगे प्रत्याशी

पंचायती राज के चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले भाजपा नेता और कार्यकर्ता बायोडाटा लेकर प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर पहुंच रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आवास पर टिकट मांगने वालों की भीड़ उमड़ रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

By

Published : Aug 10, 2021, 6:47 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 6 जिलों में होने वाले पंचायती राज चुनाव (Panchayati Raj Elections) को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. हाल ही में जिला परिषद (District Council) और पंचायत समितियों (Panchayat Samitis) के स्तर तक भाजपा ने प्रभारी और से प्रभारियों को तैनात किया था, अब ये नेता प्रभार वाले क्षेत्र में जाकर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेंगे. जिसमें संबंधित जिला और मंडल की समन्वय समिति की राय भी ली जाएगी. प्रदेश नेतृत्व ने आम सहमति से प्रत्याशियों का नाम तय कर प्रदेश में भेजने के निर्देश दिए हैं.

इससे पहले चुनाव लड़ने भाजपा नेता और कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश से जुड़े प्रमुख नेताओं के बायोडाटा लेकर पहुंच रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निवास पर भी बायोडाटा (resume) लेकर टिकट मांगने वालों की भीड़ उमड़ रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आगामी पंचायत राज चुनाव (Panchayati Raj Elections) को लेकर भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं. पूनिया के अनुसार भाजपा ने साल 2020 में हुए पंचायत राज चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन किया था. कांग्रेस 21 जिला परिषदों में से महज 5 पर ही सिमट कर रह गई. इस बार भी बीजेपी (BJP) पंचायत राज चुनाव में कमल का फूल खिलाएगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

अब तक गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंगलवार को सतीश पूनिया ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तारीख पर तारीख दी जा रही है, लेकिन अब तक गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन (cabinet reorganization) या विस्तार (cabinet expansion) नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के कई बड़े नेता राजस्थान आ गए, लेकिन राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह इतनी ज्यादा है कि वहां कोई फैसला नहीं कर पाए. यही कारण है कि अब बड़े प्रदेशों में जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां भी सरकार सरक-सरक के चल रही है.

पढ़ें- Special : पंचायत समिति चुनाव में BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत इन दिग्गजों की साख होगी दांव पर...अपने इलाके में कमल खिलाने की होगी चुनौती

आपदा राहत में प्रदेश सरकार फेल

वहीं हाड़ौती संभाग में हुई भारी बरसात के कारण नुकसान (disaster management) के मामले में पूनिया ने प्रदेश सरकार से पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत देने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का आपदा प्रबंधन पूरी तरह फेल हो चुका है.

दबाव में दिया डोटासरा ने सावरकर पर बयान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के सावरकर को लेकर आए बयान पर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में पूनिया ने कहा देर से ही सही लेकिन कांग्रेस के नेता अब दुरुस्त आ रहे हैं. पूनिया ने कहा कि अब डोटासरा ने भी मान लिया कि देश की स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सावरकर का भी योगदान रहा है.

हालांकि जब उनसे पूछा गया कांग्रेस नेता संघ को लेकर कई विवादित बयान भी देते रहे हैं, तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आलाकमान को खुश करने के लिए कांग्रेस नेता संघ के खिलाफ बयान देते हैं. लेकिन कई बार सच्चाई जुबां पर आ ही जाती है. गौरतलब है कि डोटासरा ने अगस्त क्रांति पर हुए कार्यक्रम में कहा था कि आजादी से पहले हिंदू राष्ट्र की मांग गुनाह नहीं थी. लेकिन संविधान लागू होने के बाद इस प्रकार की मांग जायज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details