राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पार्टी की कमान संभालने के बाद जन्मदिन के बहाने पूनिया का शक्ति प्रदर्शन, जुटे कई आला नेता - जयपुर में सतीश पूनियां

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया. वहीं जन्मदिवस की भव्यता सतीश पूनिया के शक्ति प्रदर्शन का जरिया भी बन रही थी.

satish ponia birthday in jaipur, जयपुर में सतीश पूनियां

By

Published : Oct 24, 2019, 5:55 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया. हालांकि जिस भव्यता से पूनियां का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया, वह किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं रहा. स्टेच्यू सर्किल स्थित होटल हवेली में हुए कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया. वहीं विशेष योग्यजन को स्कूटी वितरण का काम भी किया गया.

जन्मदिन के बहाने पूनियां का शक्ति प्रदर्शन

जिन लोगों ने रक्तदान किया, उन्हें निशुल्क हेलमेट वितरित कर यातायात के नियमों की पालना का संदेश भी दिया गया. कार्यक्रम में महिला मोर्चा ने 55 तुलसी के पौधे भी वितरित किए. जन्म दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी सहित कई भाजपा नेता पार्षद और मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप

भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं का कहना था कि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के रूप में सतीश पूनिया आम कार्यकर्ताओं के बेहद नजदीकी नेता के रूप में जाने जाते हैं. लिहाजा उनके जन्मदिन को भव्य बनाने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता टोलियों के रूप में यहां पहुंचे हैं. कार्यक्रम में ऐसे तो कहीं विधायक और सांसद पहुंचे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई बड़े नेता ऐसे भी थे जो कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए लेकिन फोन पर ही उन्हें बधाई देते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details