जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया. हालांकि जिस भव्यता से पूनियां का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया, वह किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं रहा. स्टेच्यू सर्किल स्थित होटल हवेली में हुए कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया. वहीं विशेष योग्यजन को स्कूटी वितरण का काम भी किया गया.
जिन लोगों ने रक्तदान किया, उन्हें निशुल्क हेलमेट वितरित कर यातायात के नियमों की पालना का संदेश भी दिया गया. कार्यक्रम में महिला मोर्चा ने 55 तुलसी के पौधे भी वितरित किए. जन्म दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी सहित कई भाजपा नेता पार्षद और मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद रहे.