राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, लगाए कई आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने साल के आखिरी दिन की शुरुआत भी की सरकार को घेरने से की. सुबह ही ट्वीट के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा और कई आरोप लगाए.

jaipur news, BJP state president, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीटकर सरकार को घेरा

By

Published : Dec 31, 2019, 10:41 AM IST

जयपुर.साल 2019 का अंतिम दिन और इसकी शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने से की है. पूनिया ने मंगलवार सुबह ही ट्वीट के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला है. खासतौर पर स्वास्थ्य महकमे के कामकाज और किसानों को विशेष पैकेज ना मिलने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीटकर सरकार को घेरा

सतीश पूनिया ने मंगलवार सुबह पहला ट्वीट 7 बजकर 40 मिनट पर किया, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार को स्वास्थ्य के मोर्चे पर विफल बताया. खासतौर पर नीति आयोग की हाल ही में आई रिपोर्ट में जिस तरह स्वास्थ्य विकास के मोर्चे पर राजस्थान फिसलकर 18 वें स्थान पर आया, जिसपर सतीश पूनिया ने लिखा कि 'ऐसे ही चलता रहा तो प्रदेश सरकार भी फिसलेगी.

यह भी पढ़ें- नए साल पर RajCop App के जरिए DGP करेंगे पुलिस कर्मियों से संवाद

इस ट्वीट के महज 12 मिनट बाद यानी 7 बजकर 52 मिनट पर पूनिया ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए दूसरा ट्वीट किया. इसमें पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के प्रकोप और मुख्यमंत्री के वहां के दौरा करने के बावजूद केवल गिरदावरी की घोषणा करने पर सवाल उठाया है. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसानों के नुकसान पर पीड़ित किसान सरकार से विशेष पैकेज का इंतजार करते रह गए. पूनियां ने लिखा कि किसान की जेब टटोली, तो वो भी खाली और सरकार का खजाना भी खाली दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details