जयपुर. करौली हिंसा पर चल रही सियासत के बीच 13 अप्रैल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या करौली में न्याय यात्रा (Tejashwi Surya will take out nyaay yaatra) निकालेंगे. स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान पूनिया ने यह जानकारी दी. इस दौरान पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि स्वर्गीय भंडारी की स्मारिका ग्रंथ का जल्द केंद्रीय नेताओं के जरिए अनावरण किया जाएगा.
jaipur news: सतीश पूनिया, तेजस्वी सूर्या कल करौली में निकालेंगे न्याय यात्रा
करौली हिंसा पर जारी सियासत के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 13 अप्रैल को करौली में न्याय यात्रा निकालेंगे. इस दौरान दोनों नेता पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
मंगलवार को स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी की जयंती पर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान नेताओं ने स्वर्गीय भंडारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अरुण चतुर्वेदी को भंडारी की जन्म शताब्दी जयंती के दौरान किए जाने वाले विशेष कार्यक्रमों का संयोजक बनाया गया है. चतुर्वेदी ने बताया कि शताब्दी वर्ष के तहत पार्टी विभिन्न गोष्ठियां संगठनात्मक कार्यक्रम आदि कर रही है. लेकिन सबसे खास स्वर्गीय भंडारी का स्मारक ग्रंथ तैयार करना है. इसे पार्टी ने तैयार करवा लिया है और जल्द ही इसका अनावरण भी कराया जाएगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी एक कुशल संगठनकर्ता थे. पार्टी उनके बताए सिद्धांतों पर लगातार चल रही है. पूनिया ने इस दौरान करौली हिंसा मामले में प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. साथ ही कहा कि तेजस्वी सूर्या और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ में इस क्षेत्र में पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और उन्हें विश्वास दिलाएंगे कि भाजपा उनके साथ हमेशा खड़ी है. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा आदि मौजूद थे.